लखनऊ : अपनी क्रांतिकारी शायरी से युवाओं के दिलों पर राज करने वाले शायर इमरान प्रतापगढ़ी को कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष चुना है. इस संबंध में शायरी की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाले इमरान प्रतापगढ़ी ने ईटीवी भारत के एक संवाददाता से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी और पार्टी के शीर्ष नेताओं ने उन पर भरोसा किया और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है.
उन्होंने की कहा कि यह जिम्मेदारी मिलने के बाद मेरी कोशिश रहेगी कि मैं अपने पद के साथ इंसाफ कर सकूं और आलाकमान की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने मेरी आवाज को ताकत दी है. मैं अपनी आवाज को पहले से कहीं ज्यादा उठा पाऊंगा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में इमरान प्रतापगढ़ी की नियुक्ती के बाद उन्हें बधाई देने के लिए लगातार संदेश भेजे जा रहे हैं.
उनसे से जब पूछा गया है कि एक वर्ग ऐसा भी है, जो आपकी नियुक्ति की आलोचना कर रहा है, तो इसके जवाब में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मेरे बारे में यह सब कहना जल्दबाजी होगी. मैंने अभी तक पदभार नहीं संभाला है.
पढ़ें - पंजाब : कांग्रेस की समिति ने विधायकों से की बातचीत, आलाकमान को जल्द सौंपी जाएगी रिपोर्ट
वहीं, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की आड़ में आठ मस्जिदों को नुक्सान पहुंचाने की खबरों पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि हम मोदी के महल के निर्माण के दौरान किसी भी धार्मिक स्थल, खासकर मस्जिदों को क्षतिग्रस्त नहीं होने देंगे.