नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित 'कोविड टूलकिट' मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के कार्यालयों पर छापा मारे जाने के एक दिन बाद कहा कि सत्य डरता नहीं है. उन्होंने हैशटैग टूलकिट के साथ ट्वीट किया, सत्य डरता नहीं.
-
Truth remains unafraid.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सत्य डरता नहीं।#Toolkit
">Truth remains unafraid.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 25, 2021
सत्य डरता नहीं।#ToolkitTruth remains unafraid.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 25, 2021
सत्य डरता नहीं।#Toolkit
पिछले सप्ताह ट्विटर ने कथित 'टूलकिट' से संबंधित पात्रा के ट्वीट को छेड़छाड़ किया हुआ बताया था.
पढ़ें :टूलकिट मामला: कांग्रेस नेताओं को स्पेशल सेल ने भेजा नोटिस, संबित पात्रा से भी होगी पूछताछ
भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने एक टूलकिट बनाकर कोरोना वायरस के नए स्वरूप को 'भारतीय स्वरूप' या 'मोदी स्वरूप' बताया और देश और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि खराब करने का प्रयास किया. हालांकि, कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि भाजपा उसे बदनाम करने के लिये फर्जी 'टूलकिट' का सहारा ले रही है. कांग्रेस ने भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ पुलिस में ‘जालसाजी’ का मामला भी दर्ज कराया है.