ETV Bharat / bharat

उम्मीद करता हूं सीडीएस जनरल बिपिन रावत, अन्य सुरक्षित होंगे : राहुल

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि "उम्मीद करता हूं कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्नी और हेलिकॉप्टर पर सवार अन्य लोगों सुरक्षित होंगे. शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की."

CDS General Bipin Rawat
CDS General Bipin Rawat
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 3:48 PM IST

नई दिल्ली : तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) हो गया, जिसमें भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) समेत कई लोग सवार थे. इस दुर्घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हेलीकॉप्टर में सवार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) समेत सभी लोग सुरक्षित होंगे. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि "उम्मीद करता हूं कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और हेलिकॉप्टर पर सवार अन्य लोगों सुरक्षित होंगे. शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की."

तमिलनाडु के कुन्नूर (Army chopper crashes in TN) में बुधवार को एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) 14 अन्य लोगों के साथ यात्रा कर रहे थे.

हताहतों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हैं. स्थानीय पुलिस ने केवल तीन को बचाए जाने का पता लगाया है और अन्य की तलाश जारी है. हेलीकॉप्टर में जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक विवेक कुमार, नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल और पायलट सवार थे.

जनरल रावत की मौजूदगी की पुष्टि करते हुए, भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, आईएएर-17वी5 हेलीकॉप्टर, जिसमें जनरल बिपिन रावत सवार थे, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज एक दुर्घटना का शिकार हो गया." बल ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

पढ़ेंः सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, चार की मौत

नई दिल्ली : तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) हो गया, जिसमें भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) समेत कई लोग सवार थे. इस दुर्घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हेलीकॉप्टर में सवार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) समेत सभी लोग सुरक्षित होंगे. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि "उम्मीद करता हूं कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और हेलिकॉप्टर पर सवार अन्य लोगों सुरक्षित होंगे. शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की."

तमिलनाडु के कुन्नूर (Army chopper crashes in TN) में बुधवार को एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) 14 अन्य लोगों के साथ यात्रा कर रहे थे.

हताहतों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हैं. स्थानीय पुलिस ने केवल तीन को बचाए जाने का पता लगाया है और अन्य की तलाश जारी है. हेलीकॉप्टर में जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक विवेक कुमार, नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल और पायलट सवार थे.

जनरल रावत की मौजूदगी की पुष्टि करते हुए, भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, आईएएर-17वी5 हेलीकॉप्टर, जिसमें जनरल बिपिन रावत सवार थे, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज एक दुर्घटना का शिकार हो गया." बल ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

पढ़ेंः सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, चार की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.