कोल्लम : केरल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के दौरे पर हैं. बता दें, राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं.
वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज मछुआरों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मछुआरों से वादा किया कि वह सरकार में आने पर मछुआरों के लिए अलग से एक मंत्रालय का गठन करेंगे. राहुल गांधी कोल्लम के थांगस्सेरी समुद्र तट पर मछुआरों के साथ बातचीत करने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, रमेश चेन्निथला और मुल्लापल्ली रामचंद्रन भी उनके साथ मौजूद थे.
कोल्लम में राहुल गांधी ने मछुआरों से कहा कि जैसे हमारे किसान जमीन पर खेती करते हैं, वैसे ही आप समुद्र में खेती करते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों के पास मंत्रालय है, लेकिन आपके पास नहीं है. दिल्ली में आपके लिए कोई नहीं बात करता. इस दौरान राहुल ने कहा कि पहली चीज जो मैं करूंगा वो है भारत के मछुआरों को समर्पित एक मंत्रालय बनाना ताकि आपके मुद्दों का बचाव और संरक्षण हो सके.
-
Kerala: Congress MP Rahul Gandhi went to sea with fishermen in Kollam, early morning today pic.twitter.com/8mKsx7O3aC
— ANI (@ANI) February 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Kerala: Congress MP Rahul Gandhi went to sea with fishermen in Kollam, early morning today pic.twitter.com/8mKsx7O3aC
— ANI (@ANI) February 24, 2021Kerala: Congress MP Rahul Gandhi went to sea with fishermen in Kollam, early morning today pic.twitter.com/8mKsx7O3aC
— ANI (@ANI) February 24, 2021
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें गिरने के बावजूद घरेलू कीमतें बढ़ रही हैं. इसका मुनाफा एक या दो कंपनियों को जा रहा है. परिणामस्वरूप, देश में मुद्रास्फीति बढ़ रही है. कोल्लम में राहुल गांधी ने कहा कि बड़ी संख्या में पीड़ित मछुआरे थे.
राहुल ने कहा कि आगामी चुनावों में मछुआरों के लिए एक विशेष घोषणापत्र जारी किया जाएगा. मत्स्य क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे में यूडीएफ नेताओं को बताया जाएगा. कोल्लम में राहुल ने मछुआरों को आश्वासन दिया कि वह सुनिश्चित करेंगे कि घोषणापत्र में कही गई हर बात पर अमल किया जाए. राहुल गांधी ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि आवश्यक हो तो राज्य में मौजूदा ट्रोलिंग कानून में संशोधन भी किया जाएगा.
पढ़ें: दिल्ली में प्रवेश करने के लिए इन 5 राज्यों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
कोल्लम में राहुल लगभग एक घंटे रहे. इस दौरान उनके साथ यूडीएफ के वरिष्ठ नेता भी थे.