नई दिल्ली: मंगलवार अहले सुबह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के आजादपुर मंडी पहुंचें. सुबह 4 बजे के आसपास सब्जी मंडी पहुंच कर उन्होंने विक्रेताओं-व्यापारियों व अन्य लोगों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने सब्जियों के दाम पर लोगों से बातचीत की. राहुल गांधी जैसे ही आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. राहुल गांधी के मंडी पहुंचते ही लोगों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. लोगों ने राहुल गांधी से अपनी बातचीत की और उन्हें अपनी समस्याएं बताई.
देश में सब्जी की बढ़ती कीमतों पर की बात
इस दौरान राहुल गांधी ने लोगों की जमीनी स्थिति जानने की कोशिश की. देश भर में सब्जियों और फलों की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. लोगों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर देश को दो वर्गों में बांटने का आरोप लगाया. इससे पहले भी राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक सब्जी विक्रेता का वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर हमला बोला था. राहुल गांधी ने कहा था कि सब्जी जैसी चीजे भी आम जनता की पहुंच से दूर होती जा रही हैं. अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है. ऐसे वक्त में गरीबों के लिए खड़ा होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Ordinance Row: संसद में आज पेश हो सकता है दिल्ली से जुड़ा बिल
जमीनी कार्यों में उतर रहे राहुल गांधी
कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी ने सोनीपत में धान रोप रहे किसानों से मुलाकात की थी. राहुल किसानों से उनके खेतों पर पहुंच कर मिले थे. इस दौरान उन्होंने खुद अपने हाथों से धान की रोपाई की थी. इसके पहले राहुल गांधी करोल बाग के बाइक रिपेयरिंग मार्केट भी पहुंचे थे, वहां उन्होंने मैकेनिकों से बात की थी. इसी कड़ी में मंगलवार सुबह राहुल गांधी आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे. मंडी में उन्होंने सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना.
ये भी पढ़ें: Noida Vegetables Price: फुटकर विक्रेता बढ़ाते हैं सब्जियों के दाम, व्यापारियों ने कहा- ऑनलाइन खरीददारी से बढ़ी कीमतें