ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi: राहुल गांधी आज कर्नाटक में बसव जयंती पर बसवेश्वर को श्रद्धांजलि देंगे - राहुल बसव जयंती श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कर्नाटक में समाज सुधारक बसवेश्वर को बसव जयंती पर श्रद्धांजलि देंगे. राहुल गांधी आज से दो दिवसीय कर्नाटक यात्रा पर हैं.

Rahul Gandhi will pay tribute to Basaveshwara on Basava Jayanti in Karnataka today
राहुल गांधी आज कर्नाटक में बसव जयंती पर बसवेश्वर को श्रद्धांजलि देंगे
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 11:28 AM IST

बेंगलुरु: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को 12वीं शताब्दी के कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर को 'बसव जयंती' पर कुदाल संगम जाकर श्रद्धांजलि देंगे और अपनी दो दिवसीय कर्नाटक यात्रा शुरू करेंगे. बसवेश्वर की जयंती को ‘बसव जयंती’ के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कुदाल संगम में अंतिम सांस ली थी. पूर्व कांग्रेस प्रमुख गांधी दिल्ली से हुब्बल्ली पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से कुदाल संगम जाएंगे, जहां वह संगमनाथ मंदिर और एक्य लिंग के दर्शन करेंगे.

बागलकोट जिले में कृष्णा और मालाप्रभा नदियों के संगम पर स्थित कुदाल संगम एक तीर्थस्थल है. एक्य मंतपा या लिंगायत समुदाय के संस्थापक बसवेश्वर की पवित्र समाधि एक लिंग के साथ यहां स्थित है. बसवेश्वर को बसवन्ना के नाम से जाना जाता है. कुदाल संगम चालुक्य-शैली के संगमेश्वर मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है। यह माना जाता है कि बसवन्ना ने यहां भगवान शिव की पूजा की थी.

मीडिया के साथ साझा किए गए यात्रा कार्यक्रम के अनुसार गांधी इसके बाद बसव मंतपा में उत्सव समिति द्वारा आयोजित बसव जयंती समारोह में भाग लेंगे और कुदाल संगम दसोहा भवन में प्रसाद (दोपहर का भोजन) ग्रहण करेंगे. राहुल की इस यात्रा को कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिंगायत समुदाय तक कांग्रेस की पहुंच बढ़ाने की पार्टी की एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. लिंगायत एक प्रभावशाली समुदाय है और वह कुल जनसंख्या का 17 प्रतिशत है. उसे सत्तारूढ़ भाजपा का वोटबैंक माना जाता है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक कांग्रेस ने दिया एकता का संदेश, गले मिले शिवकुमार-सिद्धारमैया

राहुल इसके बाद विजयपुरा रवाना होंगे जहां वह शाम को एक रोडशो करेंगे. वह शिवाजी सर्किल में लोगों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोमवार दोपहर बेलगावी के रामदुर्ग में गन्ना किसानों से बातचीत करेंगे. बाद में वह गडग में युवा संवाद में हिस्सा लेंगे और हंगल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. एक सप्ताह के भीतर राहुल की कर्नाटक की यह दूसरी यात्रा होगी. वह 16 अप्रैल को ‘जय भारत’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोलार पहुंचे थे.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को 12वीं शताब्दी के कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर को 'बसव जयंती' पर कुदाल संगम जाकर श्रद्धांजलि देंगे और अपनी दो दिवसीय कर्नाटक यात्रा शुरू करेंगे. बसवेश्वर की जयंती को ‘बसव जयंती’ के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कुदाल संगम में अंतिम सांस ली थी. पूर्व कांग्रेस प्रमुख गांधी दिल्ली से हुब्बल्ली पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से कुदाल संगम जाएंगे, जहां वह संगमनाथ मंदिर और एक्य लिंग के दर्शन करेंगे.

बागलकोट जिले में कृष्णा और मालाप्रभा नदियों के संगम पर स्थित कुदाल संगम एक तीर्थस्थल है. एक्य मंतपा या लिंगायत समुदाय के संस्थापक बसवेश्वर की पवित्र समाधि एक लिंग के साथ यहां स्थित है. बसवेश्वर को बसवन्ना के नाम से जाना जाता है. कुदाल संगम चालुक्य-शैली के संगमेश्वर मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है। यह माना जाता है कि बसवन्ना ने यहां भगवान शिव की पूजा की थी.

मीडिया के साथ साझा किए गए यात्रा कार्यक्रम के अनुसार गांधी इसके बाद बसव मंतपा में उत्सव समिति द्वारा आयोजित बसव जयंती समारोह में भाग लेंगे और कुदाल संगम दसोहा भवन में प्रसाद (दोपहर का भोजन) ग्रहण करेंगे. राहुल की इस यात्रा को कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिंगायत समुदाय तक कांग्रेस की पहुंच बढ़ाने की पार्टी की एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. लिंगायत एक प्रभावशाली समुदाय है और वह कुल जनसंख्या का 17 प्रतिशत है. उसे सत्तारूढ़ भाजपा का वोटबैंक माना जाता है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: कर्नाटक कांग्रेस ने दिया एकता का संदेश, गले मिले शिवकुमार-सिद्धारमैया

राहुल इसके बाद विजयपुरा रवाना होंगे जहां वह शाम को एक रोडशो करेंगे. वह शिवाजी सर्किल में लोगों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोमवार दोपहर बेलगावी के रामदुर्ग में गन्ना किसानों से बातचीत करेंगे. बाद में वह गडग में युवा संवाद में हिस्सा लेंगे और हंगल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. एक सप्ताह के भीतर राहुल की कर्नाटक की यह दूसरी यात्रा होगी. वह 16 अप्रैल को ‘जय भारत’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोलार पहुंचे थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.