ETV Bharat / bharat

पुलिस कमिश्नर ने कहा, राहुल को एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने देंगे, सचिन पायलट रवाना

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी को लखीमपुर और सीतापुर जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस कमिश्नर ने कहा है राहुल गांधी को यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं दी है, इसलिए उनको एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने देंगे. वहीं, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सुबह सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश के सीतापुर रवाना हो गए जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में रखा गया है.

11
11
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 12:11 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी को लखीमपुर और सीतापुर जाने की उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से अनुमति नहीं दी गई है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी को सीतापुर और लखीमपुर जाने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन शासन की तरफ से अनुमति नहीं दी गई है, यह जानकारी आज दी है राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने. वह राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर एनएसजी ब्लैक कैट कार रैली के फ्लैग ऑफ के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं दी है. कांग्रेस ने सीतापुर और लखीमपुर जाने के लिए शासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार ने फिलहाल अनुमति नहीं दी, वहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

पुलिस कमिश्नर ने कहा, राहुल को एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने देंगे

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी से मिलना था, मुझे लखनऊ जाने से रोका गया : रॉबर्ट वाड्रा

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को लखनऊ एयरपोर्ट नहीं आने को कहा गया है. शासन ने डीएम और एसपी सीतापुर की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेसी नेताओं को सीतापुर नहीं आने की रिक्वेस्ट भेजी थी. दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन को भी बताया गया है कि राहुल गांधी को लखनऊ जाने की अनुमति न दें, अगर राहुल गांधी लखनऊ पहुंचते हैं तो उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने दिया जाएगा. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

वहीं, पायलट आज सुबह जयपुर से हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से गाजीपुर बॉर्डर होते हुए सीतापुर रवाना हो गए.

कांग्रेस नेता के करीब एक सूत्र ने बताया, सचिन पायलट सीतापुर जाएंगे और फिर लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात करने का प्रयास भी करेंगे.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी आज जा पाएंगे लखीमपुर? लखनऊ में धारा 144 लागू

लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद वहां जाने के दौरान रास्ते में हिरासत में लीं गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा सोमवार सुबह से पुलिस अभिरक्षा में हैं.

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी को लखीमपुर और सीतापुर जाने की उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से अनुमति नहीं दी गई है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी को सीतापुर और लखीमपुर जाने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन शासन की तरफ से अनुमति नहीं दी गई है, यह जानकारी आज दी है राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने. वह राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर एनएसजी ब्लैक कैट कार रैली के फ्लैग ऑफ के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति नहीं दी है. कांग्रेस ने सीतापुर और लखीमपुर जाने के लिए शासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार ने फिलहाल अनुमति नहीं दी, वहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

पुलिस कमिश्नर ने कहा, राहुल को एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने देंगे

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी से मिलना था, मुझे लखनऊ जाने से रोका गया : रॉबर्ट वाड्रा

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को लखनऊ एयरपोर्ट नहीं आने को कहा गया है. शासन ने डीएम और एसपी सीतापुर की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेसी नेताओं को सीतापुर नहीं आने की रिक्वेस्ट भेजी थी. दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन को भी बताया गया है कि राहुल गांधी को लखनऊ जाने की अनुमति न दें, अगर राहुल गांधी लखनऊ पहुंचते हैं तो उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने दिया जाएगा. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

वहीं, पायलट आज सुबह जयपुर से हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से गाजीपुर बॉर्डर होते हुए सीतापुर रवाना हो गए.

कांग्रेस नेता के करीब एक सूत्र ने बताया, सचिन पायलट सीतापुर जाएंगे और फिर लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात करने का प्रयास भी करेंगे.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी आज जा पाएंगे लखीमपुर? लखनऊ में धारा 144 लागू

लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद वहां जाने के दौरान रास्ते में हिरासत में लीं गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा सोमवार सुबह से पुलिस अभिरक्षा में हैं.

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.