ETV Bharat / bharat

Rahul in USA : अमेरिका में सफेद पाजामा और कुर्ता में दिखे, माथे पर टीका

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बढ़ी हुई दाढ़ी, उसके बाद ब्रिटेन में सूट-बूट में और अब अमेरिका में राहुल गांधी सफेद पाजामा और कुर्ता में दिखे. ऊपर से उन्होंने टीका भी लगा रखा है. राहुल गांधी के इस बदलते लुक की खूब चर्चा हो रही है.

rahul in usa
अमेरिका में राहुल गांधी
author img

By

Published : May 31, 2023, 1:33 PM IST

नई दिल्ली : हाल फिलहाल में जब भी राहुल विदेश गए हैं, उनके बयानों को लेकर विवाद जरूर हुआ है. राहुल अभी अमेरिका में हैं. वहां पर उन्होंने जो भी कुछ कहा, भारत में उस पर बवाल मचा हुआ है. भाजपा ने सीधे तौर पर कहा है कि राहुल विदेश में देश का अपमान कर रहे हैं. वैसे, उनके भाषणों पर जितनी चर्चा हो रही है, उनके लुक पर भी उससे कम चर्चा नहीं हो रही है. अमेरिका में राहुल गांधी का लुक कुछ हटकर है. वे वहां पर तिलक लगाए हुए दिख रहे हैं.

rahul in usa
अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों के बीच राहुल गांधी
rahul in usa
अमेरिका में राहुल गांधी का किया गया स्वागत

राहुल गांधी व्हाइट पाजामा और कुर्ता में नजर आ रहे हैं. ऊपर से वह ब्लैक सदरी पहने हुए हैं. कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में राहुल माथे पर टीका लगाकर पहुंचे. सोशल मीडिया पर उनका यह देसी लुक खूब चर्चा में है. इससे पहले राहुल गांधी जब ब्रिटेन पहुंचे थे, तो उनका लुक बिल्कुल ही अलग था. उनकी दाढ़ी छोटी थी, वह सूट-बूट में नजर आए थे. वह वेस्टर्न ड्रेस में थे. बंदगला सूट था. उन्होंने टाई पहन रखी थी. उससे भी पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की दाढ़ी बढ़ी हुई थी. उनकी दाढ़ी पर भी कुछ लोगों ने टिप्पणी की थी. उनमें से कुछ टिप्पणियां राजनीतिक भी थी. कुछ नेताओं ने उनकी दाढ़ी की तुलना इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन से कर दी थी. अपनी इस यात्रा में राहुल गांधी टी-शर्ट में ही नजर आए थे. कभी उनके जूते तो कभी टी शर्ट पर भी तंज कसा गया था. कड़कड़ाती ठंड में जब राहुल गांधी टी-शर्ट पहनकर निकले, तो सोशल मीडिया पर किसी ने तपस्वी, तो किसी ने कहा कि उन्होंने टी-शर्ट के भीतर वार्म इनर पहन रखी थी.

rahul gandhi in london
लंदन में राहुल गांधी का लुक
rahul during bharat jodo yatra
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का लुक

लंबे समय बाद ऐसा वक्त आया है जब राहुल गांधी विदेश गए हैं, तो वह सांसद नहीं हैं. लिहाजा उन्हें डिप्लोमैटिक पासपोर्ट नहीं मिला है. वह जनरल पासपोर्ट पर अमेरिका गए हैं. विमान से उतरने के बाद वह आम यात्रियों की तरह लाइन में लगे रहे. करीब दो घंटे तक उन्हें इंतजार करना पड़ा. किसी ने उनसे इसका कारण पूछा, तो राहुल ने कहा कि हां, अब वह आम आदमी हैं.

  • A few people in India are absolutely convinced that they know everything. They think they can explain history to historians, science to scientists and warfare to the army.

    But at the core of it is mediocrity. They're not ready to listen!

    : Sh. @RahulGandhi in San Francisco,… pic.twitter.com/WiJZqygkCk

    — Congress (@INCIndia) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : कैलिफोर्निया में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, बोले- वे भगवान को भी समझा सकते हैं

ये भी पढ़ें : भाजपा बोली- देश की धरती को कलंकित करने के लिए विदेशी धरती का उपयोग करते हैं राहुल गांधी

नई दिल्ली : हाल फिलहाल में जब भी राहुल विदेश गए हैं, उनके बयानों को लेकर विवाद जरूर हुआ है. राहुल अभी अमेरिका में हैं. वहां पर उन्होंने जो भी कुछ कहा, भारत में उस पर बवाल मचा हुआ है. भाजपा ने सीधे तौर पर कहा है कि राहुल विदेश में देश का अपमान कर रहे हैं. वैसे, उनके भाषणों पर जितनी चर्चा हो रही है, उनके लुक पर भी उससे कम चर्चा नहीं हो रही है. अमेरिका में राहुल गांधी का लुक कुछ हटकर है. वे वहां पर तिलक लगाए हुए दिख रहे हैं.

rahul in usa
अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों के बीच राहुल गांधी
rahul in usa
अमेरिका में राहुल गांधी का किया गया स्वागत

राहुल गांधी व्हाइट पाजामा और कुर्ता में नजर आ रहे हैं. ऊपर से वह ब्लैक सदरी पहने हुए हैं. कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में राहुल माथे पर टीका लगाकर पहुंचे. सोशल मीडिया पर उनका यह देसी लुक खूब चर्चा में है. इससे पहले राहुल गांधी जब ब्रिटेन पहुंचे थे, तो उनका लुक बिल्कुल ही अलग था. उनकी दाढ़ी छोटी थी, वह सूट-बूट में नजर आए थे. वह वेस्टर्न ड्रेस में थे. बंदगला सूट था. उन्होंने टाई पहन रखी थी. उससे भी पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की दाढ़ी बढ़ी हुई थी. उनकी दाढ़ी पर भी कुछ लोगों ने टिप्पणी की थी. उनमें से कुछ टिप्पणियां राजनीतिक भी थी. कुछ नेताओं ने उनकी दाढ़ी की तुलना इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन से कर दी थी. अपनी इस यात्रा में राहुल गांधी टी-शर्ट में ही नजर आए थे. कभी उनके जूते तो कभी टी शर्ट पर भी तंज कसा गया था. कड़कड़ाती ठंड में जब राहुल गांधी टी-शर्ट पहनकर निकले, तो सोशल मीडिया पर किसी ने तपस्वी, तो किसी ने कहा कि उन्होंने टी-शर्ट के भीतर वार्म इनर पहन रखी थी.

rahul gandhi in london
लंदन में राहुल गांधी का लुक
rahul during bharat jodo yatra
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का लुक

लंबे समय बाद ऐसा वक्त आया है जब राहुल गांधी विदेश गए हैं, तो वह सांसद नहीं हैं. लिहाजा उन्हें डिप्लोमैटिक पासपोर्ट नहीं मिला है. वह जनरल पासपोर्ट पर अमेरिका गए हैं. विमान से उतरने के बाद वह आम यात्रियों की तरह लाइन में लगे रहे. करीब दो घंटे तक उन्हें इंतजार करना पड़ा. किसी ने उनसे इसका कारण पूछा, तो राहुल ने कहा कि हां, अब वह आम आदमी हैं.

  • A few people in India are absolutely convinced that they know everything. They think they can explain history to historians, science to scientists and warfare to the army.

    But at the core of it is mediocrity. They're not ready to listen!

    : Sh. @RahulGandhi in San Francisco,… pic.twitter.com/WiJZqygkCk

    — Congress (@INCIndia) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : कैलिफोर्निया में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, बोले- वे भगवान को भी समझा सकते हैं

ये भी पढ़ें : भाजपा बोली- देश की धरती को कलंकित करने के लिए विदेशी धरती का उपयोग करते हैं राहुल गांधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.