जयपुर. शुक्रवार को जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया गया बयान अब उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर बवाल खड़े कर रहा है (Indo China border clash). राहुल गांधी ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प को लेकर बयान दिया और कहा कि भारत के सैनिकों को चीन के सैनिक पीट रहे हैं.
-
राहुल गाँधी के भारतीय सैनिकों पर दिए ओछे बयान पर चीन सीमा पर स्थित तवांग के नागरिकों की प्रतिक्रिया pic.twitter.com/ejVJT5vMzW
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) December 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राहुल गाँधी के भारतीय सैनिकों पर दिए ओछे बयान पर चीन सीमा पर स्थित तवांग के नागरिकों की प्रतिक्रिया pic.twitter.com/ejVJT5vMzW
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) December 16, 2022राहुल गाँधी के भारतीय सैनिकों पर दिए ओछे बयान पर चीन सीमा पर स्थित तवांग के नागरिकों की प्रतिक्रिया pic.twitter.com/ejVJT5vMzW
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) December 16, 2022
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर अब सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण से सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उनके बयान को लेकर सवाल खड़े किए. वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी इस पर टिप्पणी की. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भी तवांग के लोगों की प्रतिक्रिया को अपने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि राहुल गांधी को अरुणाचल प्रदेश के लोग हैं आइना दिखा रहे हैं.
बीजेपी के निशाने पर राहुल गांधी- सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने ट्विटर पर लिखा कि तवांग में भारतीय सेना के पराक्रम का जश्न पूरा देश मना रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि उनके परनाना ने क्यों चीन के हाथों देश की 37000 वर्ग किलोमीटर जमीन गंवा दी. उन्होंने राहुल गांधी की इस टिप्पणी को घटिया बताया. कपिल मिश्रा ने भी लिखा कि जब जब चीन को घेरा जाता है, तब-तब वह राहुल गांधी को आगे कर देता है. वहीं लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भी ट्विटर पर राहुल के ताजा बयान को ओछा बताते हुए कहा की अरूणाचल प्रदेश के लोगों ने ही इसकी प्रतिक्रिया दे दी है.