लेह : कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को लेह पहुंचे. कारगिल जाने से पहले वह अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर यहांं आयोजित एक कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल गांधी 25 अगस्त तक लद्दाख क्षेत्र में रहेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व पार्टी प्रमुख शुक्रवार को युवाओं के साथ बातचीत करेंगे और लेह में एक फुटबॉल मैच में भी भाग लेंगे. शुक्रवार रात राहुल गांधी लेह के दिग्गजों के साथ रात्रिभोज में शामिल होंगे.
-
Shri @RahulGandhi receives a hearty welcome upon his arrival in Leh. People gather in large numbers to catch a glimpse of their leader.
— Congress (@INCIndia) August 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Mohabbat Ki Taakat ❤️ pic.twitter.com/NC5xNztUSr
">Shri @RahulGandhi receives a hearty welcome upon his arrival in Leh. People gather in large numbers to catch a glimpse of their leader.
— Congress (@INCIndia) August 17, 2023
Mohabbat Ki Taakat ❤️ pic.twitter.com/NC5xNztUSrShri @RahulGandhi receives a hearty welcome upon his arrival in Leh. People gather in large numbers to catch a glimpse of their leader.
— Congress (@INCIndia) August 17, 2023
Mohabbat Ki Taakat ❤️ pic.twitter.com/NC5xNztUSr
19 अगस्त को राहुल गांधी डुबरा घाटी का दौरा करेंगे और 20 अगस्त को पैंगोंग झील पहुंचेंगे. पार्टी नेता ने कहा, ''राजीव गांधी की जयंती मनाने के लिए पैंगोंग झील क्षेत्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है.'' अपनी पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी लोगों से बातचीत करेंगे. पैंगोंग झील इलाके में कार्यक्रम करने के बाद राहुल गांधी फिर कारगिल जाएंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पार्टी नेता ने कहा, “इसके बाद वह 25 अगस्त को दिल्ली लौटेंगे.”
लद्दाख पहुंचने पर राहुल गांधी का लेह हवाईअड्डे पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. राहुल ने इस साल की शुरुआत में दो बार श्रीनगर और जम्मू का दौरा किया था, लद्दाख क्षेत्र की यह उनकी पहली यात्रा है. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू और श्रीनगर का दौरा किया और फिर फरवरी में निजी यात्रा पर कश्मीर के गुलमर्ग का दौरा किया.
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो' किया, प्रधानमंत्री 'भारत तोड़ो' कर रहे हैं: खड़गे
(आईएएनएस)