बांसवाड़ा/डूंगरपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई नेता सोमवार को बेणेश्वर धाम पर (Foundation Stone of High Level Bridge) हाई लेवल पुल के शिलान्यास में पहुंचे. शिलान्यास के बाद राहुल गांधी ने जनसमुदाय को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी की सभा में काले कपड़े पहनकर आने वाले लोगों को पुलिस ने रोक दिया.
पुलिस ने काले शर्ट, स्कार्फ या रूमाल बांधकर आने वाले सभी लोगों के काले कपड़े (Black Clothes Taken off in Rahul Gandhi Rally) उतारने के बाद ही अंदर जाने की मंजूरी दी. इस दौरान सभा स्थल के बाहर ही प्रवेश द्वार पर एक परकोटे पर लोगों ने काले कपड़े उतारकर रख दिए, इससे वहां काले कपड़ों का ढेर लग गया.
वहींं, काले कपड़े उतरवाने का मामला सभा में चर्चा का विषय बन गया. लोगों में तरह-तरह के कयास (Rahul Gandhi Rajasthan Tour) लगाए जाने लगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की सभा में भाजपा या उनके संगठनों की ओर से विरोध जताए जाने की आशंका थी. इसी आशंका के चलते पुलिस ने काले कपड़े उतरवाए, जिसके बाद दीवार पर कपडों के ढेर लग गए.
पढ़ें : राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- आदिवासियों को मिटाने का काम कर रही भाजपा
केंद्र सरकार पर साधा निशाना : अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर (Rahul Gandhi Targets BJP) निशाना साधा. राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया. पीएम ने नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की और इससे हमारी अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया. देश में आज युवा रोजगार नहीं पा सकता है. राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के खिलाफ ये सरकार काले कानून लेकर आई. इस कानून से सिर्फ 2-3 बिजनेसमैन को फायदा मिला.