ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi Blunder In Rajnandgaon: राजनांदगांव की रैली में राहुल गांधी ने ये क्या कह दिया, सीएम बघेल को बताया अदानी के लिए काम करने वाला आदमी, बीजेपी ने कसा तंज

Rahul Gandhi Blunder In Rajnandgaon: राजनांदगांव की चुनावी सभा में राहुल गांधी ने कई घोषणाएं की. हेल्थ कार्ड को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया. लेकिन बोलते बोलते वह सीएम बघेल को अदानी के लिए काम करने वाला सीएम बता दिया. अब इस मामले में बीजेपी सोशल मीडिया पर कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों को घेर रही है. Rahul Gandhi Called CM Baghel Working For Adani

Rahul Gandhi Blunder In Rajnandgaon
राजनांदगांव की रैली में राहुल गांधी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 10:25 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 10:32 PM IST

राजनांदगांव की रैली में राहुल गांधी

राजनांदगांव: एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जुबान लड़खड़ा गई है. राजनांदगांव में चुनावी सभा में पीएम मोदी पर हमला करते करते राहुल गांधी की जुबान फिसली और उन्होंने सीएम बघेल को अदानी के लिए काम करने वाला आदमी बता दिया. पीएम मोदी पर हमला करते करते राहुल गांधी क्या बोल रहे हैं. ये उन्हें पता नहीं चला. उन्होंने बोलते बोलते सीएम बघेल को अदानी के लिए काम करने वाला सीएम बता दिया. जिसके बाद अब इस मसले पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी की तरफ से इस मामले में ट्वीट किए जा रहे हैं.

सीएम बघेल को अदानी के लिए काम करने वाला सीएम बताया: राहुल गांधी ने भाषण के दौरान कहा कि जिस तरह भारत के पीएम नरेंद्र मोदी 24 घंटा अदानी के लिए काम करते हैं. उसी तरह यहां पर जो आप के मुख्यमंत्री हैं वो भी अडानी जैसे लोगों के लिए 24 घंटा काम करते हैं. राहुल गांधी इस दौरान कांग्रेस पार्टी की सरकार को किसानों और मजदूरों के लिए काम करने वाला बताया. लेकिन वह बोलते बोलते फ्लो में गलती कर बैठे. राहुल गांधी के इस भाषण के बाद मच पर मौजूद सीएम भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेस नेता हैरत में दिखे. सभी लोग बिल्कुल हैरान दिखे.

बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज: इस पूरे मामले पर बीजेपी नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है. कांग्रेस को बीजेपी नेता आड़े हाथों ले रही है. बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने राहुल गांधी के इस बयान को आधार बनाकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि" राहुल गांधी ने माना कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हर वक्त अडानी के लिए काम करते हैं. आखिरकार सच सामने आ रहा है कि यह कांग्रेस ही है, जिसने कॉरपोरेट समूह अडानी को संरक्षण दिया है, जिस पर राहुल निशाना साधते नहीं थकते. वह कैसा मज़ाक है"

  • Rahul Gandhi admits that Chattisgarh CM Bhupesh Baghel works for Adani all the time. Finally, truth is emerging, that it is the Congress, which has patronised Adani, the corporate group, Rahul doesn’t tire targeting. What a joke he is! pic.twitter.com/WS8Z0H8GhM

    — Amit Malviya (@amitmalviya) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Rahul Gandhi Double Master Stroke: छत्तीसगढ़ चुनाव में राहुल गांधी का डबल मास्टर स्ट्रोक, एजुकेशन कार्ड के बाद अब हेल्थ कार्ड का खेला दांव
TS Singh Deo in trouble: अंबिकापुर में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को चुनावी नोटिस, इस दिन तक देना होगा जवाब, जानिए पूरा मामला
Rahul Gandhi Kawardha Rajnandgaon Visit : रमन सिंह के गढ़ में गरजे राहुल गांधी, बोले-मोदी जितना पैसा अदानी को देंगे, हम उतना पैसा मजदूरों किसानों को देंगे

राहुल गांधी लगातार अडानी के जरिए बीजेपी पर करते हैं अटैक: राहुल गांधी लगातार अडानी के जरिए बीजेपी पर हमला बोलते रहते हैं. राजनांदगांव की सभा में भी उन्होंने मोदी सरकार पर अडानी के लिए काम करने का आरोप लगा दिया. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर उद्योगपतियों का कर्जा माफ करने का आरोप लगाया है. लेकिन राजनांदगांव की रैली में राहुल गांधी कुछ और बोलना चाह रहे थे. लेकिन अपने भाषण के फ्लो में वह कुछ और बोल गए. अब राहुल गांधी का यह भाषण सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. अभी तक कांग्रेस की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि कांग्रेस इस पर क्या कहती है.

राजनांदगांव की रैली में राहुल गांधी

राजनांदगांव: एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जुबान लड़खड़ा गई है. राजनांदगांव में चुनावी सभा में पीएम मोदी पर हमला करते करते राहुल गांधी की जुबान फिसली और उन्होंने सीएम बघेल को अदानी के लिए काम करने वाला आदमी बता दिया. पीएम मोदी पर हमला करते करते राहुल गांधी क्या बोल रहे हैं. ये उन्हें पता नहीं चला. उन्होंने बोलते बोलते सीएम बघेल को अदानी के लिए काम करने वाला सीएम बता दिया. जिसके बाद अब इस मसले पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी की तरफ से इस मामले में ट्वीट किए जा रहे हैं.

सीएम बघेल को अदानी के लिए काम करने वाला सीएम बताया: राहुल गांधी ने भाषण के दौरान कहा कि जिस तरह भारत के पीएम नरेंद्र मोदी 24 घंटा अदानी के लिए काम करते हैं. उसी तरह यहां पर जो आप के मुख्यमंत्री हैं वो भी अडानी जैसे लोगों के लिए 24 घंटा काम करते हैं. राहुल गांधी इस दौरान कांग्रेस पार्टी की सरकार को किसानों और मजदूरों के लिए काम करने वाला बताया. लेकिन वह बोलते बोलते फ्लो में गलती कर बैठे. राहुल गांधी के इस भाषण के बाद मच पर मौजूद सीएम भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेस नेता हैरत में दिखे. सभी लोग बिल्कुल हैरान दिखे.

बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज: इस पूरे मामले पर बीजेपी नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है. कांग्रेस को बीजेपी नेता आड़े हाथों ले रही है. बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने राहुल गांधी के इस बयान को आधार बनाकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि" राहुल गांधी ने माना कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हर वक्त अडानी के लिए काम करते हैं. आखिरकार सच सामने आ रहा है कि यह कांग्रेस ही है, जिसने कॉरपोरेट समूह अडानी को संरक्षण दिया है, जिस पर राहुल निशाना साधते नहीं थकते. वह कैसा मज़ाक है"

  • Rahul Gandhi admits that Chattisgarh CM Bhupesh Baghel works for Adani all the time. Finally, truth is emerging, that it is the Congress, which has patronised Adani, the corporate group, Rahul doesn’t tire targeting. What a joke he is! pic.twitter.com/WS8Z0H8GhM

    — Amit Malviya (@amitmalviya) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Rahul Gandhi Double Master Stroke: छत्तीसगढ़ चुनाव में राहुल गांधी का डबल मास्टर स्ट्रोक, एजुकेशन कार्ड के बाद अब हेल्थ कार्ड का खेला दांव
TS Singh Deo in trouble: अंबिकापुर में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को चुनावी नोटिस, इस दिन तक देना होगा जवाब, जानिए पूरा मामला
Rahul Gandhi Kawardha Rajnandgaon Visit : रमन सिंह के गढ़ में गरजे राहुल गांधी, बोले-मोदी जितना पैसा अदानी को देंगे, हम उतना पैसा मजदूरों किसानों को देंगे

राहुल गांधी लगातार अडानी के जरिए बीजेपी पर करते हैं अटैक: राहुल गांधी लगातार अडानी के जरिए बीजेपी पर हमला बोलते रहते हैं. राजनांदगांव की सभा में भी उन्होंने मोदी सरकार पर अडानी के लिए काम करने का आरोप लगा दिया. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर उद्योगपतियों का कर्जा माफ करने का आरोप लगाया है. लेकिन राजनांदगांव की रैली में राहुल गांधी कुछ और बोलना चाह रहे थे. लेकिन अपने भाषण के फ्लो में वह कुछ और बोल गए. अब राहुल गांधी का यह भाषण सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. अभी तक कांग्रेस की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि कांग्रेस इस पर क्या कहती है.

Last Updated : Oct 29, 2023, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.