ETV Bharat / bharat

सरकार के हर अन्याय के खिलाफ किसान व देश तैयार : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार तीनों कृषि कानूनों का रद्द करे. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के हर अन्याय के खिलाफ अबकी बार किसान व देश तैयार है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

राहुल गांधी
राहुल गांधी
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 4:45 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि मोदी सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा,' सीधी सी बात है, तीनों कृषि विरोधी क़ानून रद्द करो! समय नष्ट करके मोदी सरकार अन्नदाता को तोड़ना चाहती है, लेकिन ऐसा होगा नहीं.

राहुल गांधी का ट्वीट.
राहुल गांधी का ट्वीट.

राहुल ने लिखा,'सरकार के हर अन्याय के ख़िलाफ, अबकी बार किसान व देश तैयार!.

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा कि केवल दलित समाज को ही नहीं यूपी सरकार महिला सम्मान व मानवाधिकारों को भी कुचलती जा रही है, लेकिन वे याद रखें कि मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों की आवाज़ बनकर खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाकर ही रहेंगे.

गौरतलब है कि बीते करीब तीन महीने से कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान धरना दे रहे हैं. वे केंद्र सरकार की पिछले साल लाए गए तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- टाइम इमर्जिंग लीडर्स : दुनिया के 100 लोगों में चंद्रशेखर समेत पांच भारतवंशी हस्तियां शामिल

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि मोदी सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा,' सीधी सी बात है, तीनों कृषि विरोधी क़ानून रद्द करो! समय नष्ट करके मोदी सरकार अन्नदाता को तोड़ना चाहती है, लेकिन ऐसा होगा नहीं.

राहुल गांधी का ट्वीट.
राहुल गांधी का ट्वीट.

राहुल ने लिखा,'सरकार के हर अन्याय के ख़िलाफ, अबकी बार किसान व देश तैयार!.

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा कि केवल दलित समाज को ही नहीं यूपी सरकार महिला सम्मान व मानवाधिकारों को भी कुचलती जा रही है, लेकिन वे याद रखें कि मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों की आवाज़ बनकर खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाकर ही रहेंगे.

गौरतलब है कि बीते करीब तीन महीने से कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान धरना दे रहे हैं. वे केंद्र सरकार की पिछले साल लाए गए तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- टाइम इमर्जिंग लीडर्स : दुनिया के 100 लोगों में चंद्रशेखर समेत पांच भारतवंशी हस्तियां शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.