नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि मोदी सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा,' सीधी सी बात है, तीनों कृषि विरोधी क़ानून रद्द करो! समय नष्ट करके मोदी सरकार अन्नदाता को तोड़ना चाहती है, लेकिन ऐसा होगा नहीं.
राहुल ने लिखा,'सरकार के हर अन्याय के ख़िलाफ, अबकी बार किसान व देश तैयार!.
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा कि केवल दलित समाज को ही नहीं यूपी सरकार महिला सम्मान व मानवाधिकारों को भी कुचलती जा रही है, लेकिन वे याद रखें कि मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों की आवाज़ बनकर खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाकर ही रहेंगे.
गौरतलब है कि बीते करीब तीन महीने से कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान धरना दे रहे हैं. वे केंद्र सरकार की पिछले साल लाए गए तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- टाइम इमर्जिंग लीडर्स : दुनिया के 100 लोगों में चंद्रशेखर समेत पांच भारतवंशी हस्तियां शामिल