ETV Bharat / bharat

यूपी : अस्पताल में मॉक ड्रिल से मौत, राहुल-प्रियंका ने सरकार को घेरा - राहुल गांधी का ट्वीट

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मॉकड्रिल के दौरान मरीजों की तबीयत खराब होने का मामला गरमाता जा रहा है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मामले में बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

rahul
rahul
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 2:42 PM IST

आगरा : जिले की बहुचर्चित 'मौत वाली मॉकड्रिल' मामले में अब राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, यूपी कांग्रेस के सचिव अमित सिंह ने न्यू आगरा थाना में पारस हॉस्पिटल संचालक डॉ. अरिंजय जैन के खिलाफ तहरीर दी है. शहर में आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित पारस हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अरिंजय जैन के सोमवार को चार वीडियो वायरल हुए.

प्रियंका ने यह किया ट्वीट
प्रियंका ने यह किया ट्वीट

इसमें डॉ. अरिंजय जैन हॉस्पिटल में भर्ती कोविड-19 मरीजों के ऊपर से मॉकड्रिल के दौरान आक्सीजन हटाए जाने की बात कर रहे हैं. वीडियो में डॉ. अरिंजय जैन हॉस्पिटल में भर्ती कोविड-19 मरीजों के ऊपर ऑक्सीजन हटाए जाने की मॉकड्रिल पर बात कर रहे हैं.

इसमें 26 अप्रैल-2021 को कोविड-19 के भर्ती 96 मरीजों की मॉकड्रिल में 5 मिनट तक ऑक्सीजन हटाई गई थी. इससे गंभीर 22 मरीजों की हालत खराब हो गई थी. वीडियो वायरल होने से जिले में हड़कंप मच गया है. वहीं, डॉ. अरिंजय जैन का कहना है कि वीडियो तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है.

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

अब डीएम मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं. कई जगहों पर 22 मौत की भी बात कही जा रही है. वहीं, डीएम ने 22 मौतों की बात को नकारा है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि उस दिन पारस हॉस्पिटल में 4 मौतें हुई थीं. जो वीडियो वायरल हुआ है या 22 मौतें जो बताई जा रही हैं, ऐसी कोई भी मौत उस दिन नहीं हुई थी.

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, भाजपा शासन में आक्सीजन और मानवता दोनों की भारी कमी है.

प्रियंका ने यह किया ट्वीट पीएम : मैंने ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी. सीएम : स्क्रीन की कोई कमी नहीं है. कमी की अफवाह फैलाने वालों की संपत्ति जब्त होगी. मंत्री : मरीजों को जरूरत भर ऑक्सीजन दें. ज्यादा ऑक्सीजन ना दें. आगरा अस्पताल : ऑक्सीजन खत्म थी. 22 मरीजों की ऑक्सीजन बंद करके मॉक ड्रिल की. जिम्मेदार कौन ?

मुकदमा दर्ज करने की मांग
दोपहर यूपी कांग्रेस के सचिव अमित सिंह ने न्यू आगरा थाना में पारस हॉस्पिटल संचालक डॉ. अरिंजय जैन के खिलाफ तहरीर दी है. यूपी कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित सिंह का कहना है कि हॉस्पिटल संचालक डॉ. अरिंजय जैन को संस्था का संरक्षण मिला हुआ है.

अस्पताल में मॉक ड्रिल से मौत

इसका सबूत है कि सन 2020 में जब देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा था. उस समय पारस हॉस्पिटल से आगरा मंडल, अलीगढ़ के जिलों के साथ ही दूसरे अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण पहुंचाया था. हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था.

हॉस्पिटल सील हुआ था मगर दूसरी लहर से पहले हॉस्पिटल संचालक डॉ. अरिंजय जैन ने हॉस्पिटल कोविड-19 सेंटर भी बनवा लिया. फिर जो सोमवार को वीडियो वायरल हुआ है, उसमें खुद हॉस्पिटल संचालक डॉ. अरिंजय जैन स्वीकार कर रहे हैं कि, उन्होंने ऑक्सीजन बंद करके 5 मिनट की मॉक ड्रिल की थी.

यह भी पढ़ें-काेराेना से जुड़ी सरकारी आंकड़ाें पर प्रियंका ने पीएम माेदी से पूछा 'इतना फर्क क्यों'

मेडिकल साइंस में अभी तक इस तरह की किसी भी मेडिकल मॉक ड्रिल का जिक्र भी नहीं है. हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.

आगरा : जिले की बहुचर्चित 'मौत वाली मॉकड्रिल' मामले में अब राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, यूपी कांग्रेस के सचिव अमित सिंह ने न्यू आगरा थाना में पारस हॉस्पिटल संचालक डॉ. अरिंजय जैन के खिलाफ तहरीर दी है. शहर में आगरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित पारस हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अरिंजय जैन के सोमवार को चार वीडियो वायरल हुए.

प्रियंका ने यह किया ट्वीट
प्रियंका ने यह किया ट्वीट

इसमें डॉ. अरिंजय जैन हॉस्पिटल में भर्ती कोविड-19 मरीजों के ऊपर से मॉकड्रिल के दौरान आक्सीजन हटाए जाने की बात कर रहे हैं. वीडियो में डॉ. अरिंजय जैन हॉस्पिटल में भर्ती कोविड-19 मरीजों के ऊपर ऑक्सीजन हटाए जाने की मॉकड्रिल पर बात कर रहे हैं.

इसमें 26 अप्रैल-2021 को कोविड-19 के भर्ती 96 मरीजों की मॉकड्रिल में 5 मिनट तक ऑक्सीजन हटाई गई थी. इससे गंभीर 22 मरीजों की हालत खराब हो गई थी. वीडियो वायरल होने से जिले में हड़कंप मच गया है. वहीं, डॉ. अरिंजय जैन का कहना है कि वीडियो तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है.

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

अब डीएम मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं. कई जगहों पर 22 मौत की भी बात कही जा रही है. वहीं, डीएम ने 22 मौतों की बात को नकारा है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि उस दिन पारस हॉस्पिटल में 4 मौतें हुई थीं. जो वीडियो वायरल हुआ है या 22 मौतें जो बताई जा रही हैं, ऐसी कोई भी मौत उस दिन नहीं हुई थी.

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, भाजपा शासन में आक्सीजन और मानवता दोनों की भारी कमी है.

प्रियंका ने यह किया ट्वीट पीएम : मैंने ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी. सीएम : स्क्रीन की कोई कमी नहीं है. कमी की अफवाह फैलाने वालों की संपत्ति जब्त होगी. मंत्री : मरीजों को जरूरत भर ऑक्सीजन दें. ज्यादा ऑक्सीजन ना दें. आगरा अस्पताल : ऑक्सीजन खत्म थी. 22 मरीजों की ऑक्सीजन बंद करके मॉक ड्रिल की. जिम्मेदार कौन ?

मुकदमा दर्ज करने की मांग
दोपहर यूपी कांग्रेस के सचिव अमित सिंह ने न्यू आगरा थाना में पारस हॉस्पिटल संचालक डॉ. अरिंजय जैन के खिलाफ तहरीर दी है. यूपी कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित सिंह का कहना है कि हॉस्पिटल संचालक डॉ. अरिंजय जैन को संस्था का संरक्षण मिला हुआ है.

अस्पताल में मॉक ड्रिल से मौत

इसका सबूत है कि सन 2020 में जब देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा था. उस समय पारस हॉस्पिटल से आगरा मंडल, अलीगढ़ के जिलों के साथ ही दूसरे अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण पहुंचाया था. हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था.

हॉस्पिटल सील हुआ था मगर दूसरी लहर से पहले हॉस्पिटल संचालक डॉ. अरिंजय जैन ने हॉस्पिटल कोविड-19 सेंटर भी बनवा लिया. फिर जो सोमवार को वीडियो वायरल हुआ है, उसमें खुद हॉस्पिटल संचालक डॉ. अरिंजय जैन स्वीकार कर रहे हैं कि, उन्होंने ऑक्सीजन बंद करके 5 मिनट की मॉक ड्रिल की थी.

यह भी पढ़ें-काेराेना से जुड़ी सरकारी आंकड़ाें पर प्रियंका ने पीएम माेदी से पूछा 'इतना फर्क क्यों'

मेडिकल साइंस में अभी तक इस तरह की किसी भी मेडिकल मॉक ड्रिल का जिक्र भी नहीं है. हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.