अल्मोड़ा: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज 10 फरवरी को उत्तराखंड के दौरे पर थे. यहां उन्होंने गढ़वाल और कुमाऊं में एक-एक जनसभा को संबोधित किया. पहली जनसभा उन्होंने गढ़वाल के हरिद्वार जिले में मंगलौर में की और दूसरी अल्मोड़ा के जागेश्वर में की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
जागेश्वर में राहुल गांधी ने यूपी के लखीमपुर में हुई घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नेक और अच्छे हैं, तो किसानों को कुचलने वाले के मंत्री पिता का इस्तीफा क्यों नहीं मांगा? आज उसको जमानत मिल गई है, अब वो खुला घूमेगा. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे, कालाधन मिटा दूंगा, लेकिन आज जब नरेंद्र मोदी भाषण करते हैं तो उनके भाषणों में भ्रष्टाचार की बात, 15 लाख की बात क्यों नहीं करते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि कल आपने देखा था कि एक छोटा बिजनेस चलाने वाले ने फेसबुक लाइव आकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जहर खाने के बाद उस व्यक्ति ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया और कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने मेरी जिंदगी को बर्बाद कर दी. कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में मुर्दाबाद जैसी बातें नहीं होती, ये हमारा तरीका नहीं है. हम दम लगाकर लड़ते हैं, मगर हिंसा और गलत शब्दों का प्रयोग नहीं करते.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के प्रमोद कृष्णम का भाजपा पर हमला, कहा जो बीजेपी में है, वो हिंदू नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा कि आपके जो विधायक हैं, उन्होंने आपकी मदद करने के लिए हरिप्रसाद टम्टा इंस्टीट्यूट खोलने की कोशिश की थी, आपकी मदद के लिए 100 करोड़ भेजे थे, इससे 10,000 रोजगार मिल सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं हमारे विधायक से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार बनने पर उस इंस्टीट्यूट को यहां लाइए, मगर इस बार उस इंस्टीट्यूट से 15,000-20,000 रोजगार मिलने चाहिए.