नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका यात्रा के दौरान एक ट्रक से सफर तय किया. इस दौरान उन्होंने वाशिंगटन से न्यूयॉर्क की 190 किलोमीटर की दूरी ट्रक से तय की. सफर के दौरान राहुल गांधी ट्रक के ड्राइवर तेजिंदर सिंह से बात करते रहे. अपने अनुभव साझा करने के दौरान जैसे ही तेजिंदर गिल ने अपनी आमदनी के बारे में बताया तो राहुल गांधी अवाक रह गए.
इसी क्रम में तेजिंदर सिंह ने राहुल गांधी के द्वारा कमाई के बारे में पूछने पर बताया कि वह महीने में 8 से 10 हजार डॉलर कमा लेता है. यदि इसे भारतीय रुपयों में देखा जाए तो भारतीय रुपयों के हिसाब से 6 लाख 50 हजार से 8 लाख 20 हजार रुपये तक होगा. इस तरह अमेरिका में ट्रक ड्राइवर की कमाई 8 लाख से अधिक है.
-
"कितना कमा लेते हो?"
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"कुछ गाने बजा लें? सिद्धू मूसेवाला के?"
"हम ट्रक वालों के कारण ही मैन्युफैक्चरर्स का काम चलता है।”
अमेरिका में एक भारतीय ड्राइवर के साथ ट्रक यात्रा, उनके अनुभव और कहानियां!
पूरा वीडियो यूट्यूब पर:https://t.co/AxWYEHoka7 pic.twitter.com/KQ8OJq8Vrg
">"कितना कमा लेते हो?"
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2023
"कुछ गाने बजा लें? सिद्धू मूसेवाला के?"
"हम ट्रक वालों के कारण ही मैन्युफैक्चरर्स का काम चलता है।”
अमेरिका में एक भारतीय ड्राइवर के साथ ट्रक यात्रा, उनके अनुभव और कहानियां!
पूरा वीडियो यूट्यूब पर:https://t.co/AxWYEHoka7 pic.twitter.com/KQ8OJq8Vrg"कितना कमा लेते हो?"
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2023
"कुछ गाने बजा लें? सिद्धू मूसेवाला के?"
"हम ट्रक वालों के कारण ही मैन्युफैक्चरर्स का काम चलता है।”
अमेरिका में एक भारतीय ड्राइवर के साथ ट्रक यात्रा, उनके अनुभव और कहानियां!
पूरा वीडियो यूट्यूब पर:https://t.co/AxWYEHoka7 pic.twitter.com/KQ8OJq8Vrg
बातचीत में तेजिंदर ने राहुल गांधी को बताया कि अमेरिका में ट्रक ड्राइवरों को पुलिस के द्वारा परेशान नहीं किया जाता है. लेकिन अमेरिका में अधिक स्पीड पर चालान काटने की कार्रवाई जरूर की जाती है. तेजिंदर ने कहा कि अमेरिका में ट्रक चलाना कापी सुरक्षित है और यहां पर ड्राइवर अच्छा पैसा कमा लेते है, लेकिन भारत में ऐसा कुछ भी नहीं है. वहां पर तो परिवार को चलाना कठिन होता है.
इसी बीच राहुल गांधी से तेजिंदर सिंह के द्वारा पूछा जाता है कि कुछ गाने बजा लें? सिद्धू मूसेवाला के? उन्होंने आगे कहा, 'हम ट्रक वालों के कारण ही मैन्युफैक्चरर्स का काम चलता है. इस इंडस्ट्री में पैसा बहुत है जिन लोगों के पास इंवेस्ट करने का पैसा नहीं है, उनके लिए ये विकल्प अच्छा है. तेजिंदर ने मोदी सरकार की भी आलोचना करते हुए कहा कि वहां महंगाई बढ़ गई है और वादे पूरे नहीं हुए हैं.
बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने भारत में भी ट्रक ड्राइवर के साथ यात्रा की थी. इस दौरान भी उन्होंने ड्राइवर से बातचीत भी की थी. इस दौरान ड्राइवर ने बताया था कि उन्हें एक भी दिन छुट्टी नहीं मिलती और महीने में केवल 8-10 हजार की कमाई हो जाती है, जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की ट्रक यात्रा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये जबरदस्त वीडियो