नई दिल्ली : रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बुधवार को कहा कि भारत को दसां एविएशन से अब तक 26 राफेल विमान मिल चुके हैं.
राफेल सौदे के तहत भारत को कुल 36 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति होनी है.
भट्ट ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, '36 राफेल विमान की आपूर्ति प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ रही है. आज की तारीख तक 26 विमान मिल चुके हैं.'
पढ़ें :- यूनेस्को विश्व धरोहर : धोलावीरा के सूची में शामिल होने की खुशी, संसद ने दी बधाई
पहला राफेल विमान पिछले साल 29 जुलाई को देश में आया था. इससे चार साल पहले 36 राफेल विमानों की खरीद के लिए 59,000 करोड़ रुपये के सौदे पर भारत और फ्रांस की सरकारों ने हस्ताक्षर किये थे.
(पीटीआई-भाषा)