पलक्कड़: केरल में मलमपुझा की पहाड़ी चट्टान पर एक युवा पिछले दो दिनों से फंसा हुआ है(R Babu stranded on the mountain ) . उसे बचाने के लिए कई टीम लगी हुई है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आर बाबू (23) बीते सोमवार (7 फरवरी) की शाम से पलक्कड़ के मलमपुझा की पहाड़ी चट्टान पर फंसा हुआ है (reef of Malampuzha in Palakkad). स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, एनडीआरएफ की 2 टीमें और एक तटरक्षक हेलिकॉप्टर उसे बचाने में असफल रहे. बचाव अभियान अभी जारी है.
यह पता नहीं चल पाया है कि वह इस पहाड़ी चट्टान पर कैसे फंसा. आखिर वह इतने खतरनाक जगह तक कैसे पहुंचा.