ETV Bharat / bharat

मलमपुझा की पहाड़ी चट्टान पर दो दिनों से फंसा है एक युवा - केरल के पलक्कड़ जिला में मलमपुझा की पहाड़ी चट्टान

केरल के पलक्कड़ जिला में मलमपुझा की पहाड़ी चट्टान पर एक युवा पिछले दो दिनों से फंसा हुआ है. उसे बचाने के लिए कई टीम लगी हुई है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है(R Babu stranded on the mountain ) .

R Babu stranded on the mountain reef of Malampuzha in Palakkad since Monday
मलमपुझा की पहाड़ी चट्टान पर दो दिनों से फंसा है एक युवा
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 3:02 AM IST

पलक्कड़: केरल में मलमपुझा की पहाड़ी चट्टान पर एक युवा पिछले दो दिनों से फंसा हुआ है(R Babu stranded on the mountain ) . उसे बचाने के लिए कई टीम लगी हुई है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आर बाबू (23) बीते सोमवार (7 फरवरी) की शाम से पलक्कड़ के मलमपुझा की पहाड़ी चट्टान पर फंसा हुआ है (reef of Malampuzha in Palakkad). स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, एनडीआरएफ की 2 टीमें और एक तटरक्षक हेलिकॉप्टर उसे बचाने में असफल रहे. बचाव अभियान अभी जारी है.

ये भी पढ़ें- Farmers Suicide : 3 सालों में 17000 किसानों ने की आत्महत्या, इनमें कृषि मजदूरों की मौत के आंकडे़ नहीं हैं शामिल

यह पता नहीं चल पाया है कि वह इस पहाड़ी चट्टान पर कैसे फंसा. आखिर वह इतने खतरनाक जगह तक कैसे पहुंचा.

पलक्कड़: केरल में मलमपुझा की पहाड़ी चट्टान पर एक युवा पिछले दो दिनों से फंसा हुआ है(R Babu stranded on the mountain ) . उसे बचाने के लिए कई टीम लगी हुई है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आर बाबू (23) बीते सोमवार (7 फरवरी) की शाम से पलक्कड़ के मलमपुझा की पहाड़ी चट्टान पर फंसा हुआ है (reef of Malampuzha in Palakkad). स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, एनडीआरएफ की 2 टीमें और एक तटरक्षक हेलिकॉप्टर उसे बचाने में असफल रहे. बचाव अभियान अभी जारी है.

ये भी पढ़ें- Farmers Suicide : 3 सालों में 17000 किसानों ने की आत्महत्या, इनमें कृषि मजदूरों की मौत के आंकडे़ नहीं हैं शामिल

यह पता नहीं चल पाया है कि वह इस पहाड़ी चट्टान पर कैसे फंसा. आखिर वह इतने खतरनाक जगह तक कैसे पहुंचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.