हैदराबाद : सोशल मीडिया पर कुत्तों के वीडियो (Dog Video) काफी पसंद किए जाते हैं. उनकी वफादारी (Loyalty) के आगे कोई नहीं टिक पाता है. साथ ही ये अपने मालिकों के न सिर्फ सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं, बल्कि उनके बिना वक्त बिताना भी उनके लिए मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर कुत्ते का एक गजब वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप का भी मन खुशी से झूम उठेगा.
यह वीडियो अमेरिका (America) के पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर रेक्स चैपमैन (Former Basketball Player Rex Chapman) ने शेयर किया है. बता दें इस वीडियो में कुत्ते को ट्रेनिंग दी जा रही है, लेकिन उसके लिए इस कुत्ते को ट्रेनिंग देना लोहे के चने चबाना जितना मुश्किल है.
-
This is how dog competition should be... 🐶 😂😂 #dogs pic.twitter.com/y9eLnJcDvj
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) July 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This is how dog competition should be... 🐶 😂😂 #dogs pic.twitter.com/y9eLnJcDvj
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) July 21, 2021This is how dog competition should be... 🐶 😂😂 #dogs pic.twitter.com/y9eLnJcDvj
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) July 21, 2021
कुत्ता जब जंप बार टेस्ट के लिए पहुंचता है तो वह कूदने का कोई प्रयास ही नहीं करता है. वह दूसरी तरफ गिरता है, लेकिन सौभाग्य से उसे चोट नहीं लगती है. वह कुछ सेकंड के लिए घास पर पड़ा रहता है. इस बीच आसपास के लोग इसकी क्यूटनेस पर मुग्ध हो जाते हैं. हालांकि, इसे जल्द ही अपने पैरों पर वापस आने के लिए खुद को झकझोरना पड़ा.
पढ़ें : पालतू जानवरों को अपने मालिकों से कोरोना संक्रमित होने का खतरा
इस प्यारे से कुत्ते का वीडिया कुछ ही देर में खूब वायरल हो गया है. इस कुत्ते के लिए प्लेयर रेक्स चैपमैन ने लिखा है कि कुछ कुत्ते ट्रेनिंग कोर्स के लिए नहीं बने हैं. इसके लिए इंतजार करें.
रोचक कमेंट कर रहे लोग
वहीं, इस वीडियो के जवाब में भी लोग वीडियो ट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा 'ऐसे होनी चाहिए कुत्तों की प्रतियोगिता...' एक यूजर ने लिखा कि 'मैं यहां समस्या देखने में विफल हूं. मैं उसे 10 में से 11 अंक देता हूं, पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए 10 और इसकी खास शैली के लिए एक अंक. एक यूजर ने लिखा कि 'इसे ओपन माइक के साथ काम करने के लिए कॉन्फ्रेंस कॉल पर मल्टीटास्किंग करते समय न देखें' की ट्रिगर चेतावनी के साथ पोस्ट किया जाना चाहिए था.