चंडीगढ़: अमेरिका में पंजाब के एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या का कारण लूट- पाट बताया जा रहा है. पीड़ित परिवार ने केंद्र सरकार से युवक के शव को लाने में मदद की गुहार लगाई है. युवक अमेरिका में नौकरी करने गया था. जानकारी के अनुसार मुकेरियां के आलो भट्टी गांव के प्रवीण कुमार (27) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली मारने वाला आरोपी नाबालिग था. प्रवीण कैलिफोर्निया के विक्टर वैली में एक स्टोर के अंदर काम करता था.
गोली लगने से हुई प्रवीण की मौत: प्रवीण कुमार के पिता सूरत सिंह ने बताया कि उनके दो बेटे थे. दोनों अमेरिका में एक ही स्टोर में काम करते थे. प्रवीण को अमेरिका गए 7 साल हो गए. छोटा बेटा 3 महीने पहले ही अमेरिका गया. सूरत सिंह ने कहा कि उनके छोटे बेटे ने उन्हें बताया कि प्रवीण जहां काम करता था, वहां एक हथियारबंद लुटेरा आया और उससे पैसे की मांग की. प्रवीण ने विरोध किया तो लुटेरे ने उस पर गोली चला दी. गोली लगने से प्रवीण की मौत हो गई. इस दुखद खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. सूरत सिंह ने भारत सरकार से अपील की है कि उनके बेटे प्रवीण कुमार का शव भारत लाने में मदद की जाए.
पहले भी हो चुकी है हत्या: आपको बता दें कि अमेरिका में पंजाबी युवक की हत्या का यह मामला पहला नहीं है और इससे पहले अमेरिका के मिसिसिपी में भी एक पंजाबी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान अमृतसर के मत्तेवाल निवासी अक्षप्रीत सिंह के रूप में हुई. मृतक अपने भाई और पिता के साथ अमेरिकी शहर मिसिसिपी में रहता था. मिसिसिपी में उनके कई जनरल स्टोर थे और एक शाम उन्हें एक स्टोर से फोन आया कि कुछ नीग्रो लुटेरे उनके स्टोर को लूट रहे हैं. उसी समय अक्षप्रीत अपनी दुकान पर पहुंचा और लुटेरों से उसकी झड़प हो गई. हाथापाई के दौरान अक्षप्रीत सिंह की लाइसेंसी पिस्तौल गिर गई और लुटेरों ने अपनी पिस्तौल उठाई और अक्षप्रीत को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.