चंडीगढ़ : पंजाब के मानसा शहर के मशहूर मिट्ठू कबाड़िया की तरफ से इंडियन एयर फोर्स के कबाड़ हो चुके छह हेलीकॉप्टर खरीदे गए हैं. ये हेलीकॉप्टर अब शहर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
बता दें कि मिट्ठू कबाड़िए की तरफ से ऑनलाइन कबाड़ का काम किया जाता है और उन की तरफ से सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के सिरसावा से इंडियन एयर फोर्स के स्टेशन से इन छह हेलीकॉप्टर को खरीदा है.
मिट्ठू कबाड़िया के बेटे डिम्पल ने बताया कि उन्होंने इंडियन एयर फोर्स के सिरसावा स्टेशन से कबाड़ हो चुके छह हेलीकॉप्टर खरीदे हैं, जिनको मानसा लाया गया है और मानसा के लोगों के लिए ये हेलीकॉप्टर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
उनहोंने यह भी बताया कि जब इन हेलीकॉटर्स को लाया जा रहा था तो रास्ते में लोग अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना रहे थे और सेल्फी ले रहे थे.
देखने के लिए शहर के लोगों में काफी उत्साह
शहर के एक निवासी ने कहा कि जिन हेलीकॉप्टर्स को देखने के लिए हम उत्सुक होते थे, उनको आज मिट्ठू कबाड़िया की तरफ से इंडियन एयर फोर्स के कबाड़ हो चुके छह हेलीकॉप्टर्स को खरीद कर मानसा लाया गया है. जिन को देखने के लिए शहर के लोगों में काफी उत्साह है और लोग इन हेलीकॉप्टर्स के साथ सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए आ रहे हैं.