चंडीगढ़ : पंजाब के जालधंर में देर रात कुछ युवक नए साल का जश्न (new year 2022 celebration) मनाने के लिए इकट्ठा हुए. इस दौरान युवक ढोल नगाड़ों से अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे. युवक मौज-मस्ती करते हुए साल 2021 को अलविदा कर रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों द्वारा हुड़दंग किया जा रहा था. पार्टी के दौरान लोगों ने आपस में लड़ाई कर ली.
सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इस दौरान हुंडदंग कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं और वहां से भगा दिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी तरह की अनहोनी की घटना न हो, इसके लिए सख्ती बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें: GST मुआवजा बंद करने से पंजाब का राजकोषीय घाटा 18,000 करोड़ रुपये बढ़ जाएगा : सिद्धू
ये भी पढ़ें: पंजाब के बाद उत्तराखंड में 'एक परिवार, एक टिकट' का फॉर्मूला लाएगी कांग्रेस