ETV Bharat / bharat

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता पर पंजाब में केस दर्ज, केजरीवाल का फर्जी वीडियो क्लिप ट्वीट करने का आरोप - Arvind Kejriwal fake video

पंजाब पुलिस ने दिल्ली भाजपा के एक और नेता के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक कथित फर्जी वीडियो शेयर करने के लिए केस दर्ज किया है.

FIR on Delhi BJP spokesperson Naveen kumar jindal
FIR on Delhi BJP spokesperson Naveen kumar jindal
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 7:48 PM IST

चंडीगढ़. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ओरिजिनल वीडियो को छेड़छाड़ के बाद ट्वीट करने के आरोप में पंजाब पुलिस ने दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पंजाब के वकील गुरभेज की शिकायत के बाद मोहाली पुलिस ने भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. जिंदल पर कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल का फर्जी वीडियो क्लिप अपने ट्विटर हैंडल से साझा करने का आरोप लगाया गया है. 6 अप्रैल को नवीन कुमार जिंदल के शेयर किए गए वीडियो में सीएम अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि वह अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्री और विधानसभा सदस्यों के साथ भ्रष्टाचार से पैसे लेते हैं.

पंजाब में सरकार गठन के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था. गुरभेज सिंह का आरोप है कि जिंदल के ट्वीट में ओरिजिनल फुटेज और मूल सामग्री से छेड़छाड़ की गई. ओरिजिनल इंटरव्यू से दिल्ली के मुख्यमंत्री के कुछ शब्द हटा दिए गए थे. पंजाब पुलिस के मुताबिक, नवीन कुमार जिंदल पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) अधिनियम 1860 की धारा 465, 469, 471, 500, 504, 505 (1) (बी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद नवीन जिंदल ने ट्वीट कर कहा, "ठग अरविंद केजरीवाल के पास और काम नहीं बचा. पंजाब को क्या मिला? पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहा है. जितनी एफआईआर करना है, करो."

बता दें इससे पहले पंजाब पुलिस बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ भी केस दर्ज कर चुकी है. बता दें कि शनिवार को बग्गा ने दावा किया था कि पंजाब पुलिस स्थानीय पुलिस को बताए बिना उसे गिरफ्तार करने उसके घर पहुंच गई. इस बीच बीजेपी के तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पंजाब पुलिस की आलोचना करते हुए कहा कि जिंदल वही शख्स है जिसने केजरीवाल के 11 करोड़ के स्वीमिंग पूल प्लान का पर्दाफाश किया था. बग्गा ने एक ट्वीट में कहा, पंजाब की केजरीवाल पुलिस ने केजरीवाल का असली चेहरा बेनकाब करने के लिए भाजपा के दिल्ली प्रवक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. नवीन भाई वही व्यक्ति हैं जिन्होंने केजरीवाल के 11 करोड़ के स्विमिंग पूल योजना का पर्दाफाश किया.

पढ़ें : हिमाचल में AAP को झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन बड़े नेता भाजपा में शामिल

चंडीगढ़. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ओरिजिनल वीडियो को छेड़छाड़ के बाद ट्वीट करने के आरोप में पंजाब पुलिस ने दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पंजाब के वकील गुरभेज की शिकायत के बाद मोहाली पुलिस ने भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. जिंदल पर कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल का फर्जी वीडियो क्लिप अपने ट्विटर हैंडल से साझा करने का आरोप लगाया गया है. 6 अप्रैल को नवीन कुमार जिंदल के शेयर किए गए वीडियो में सीएम अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि वह अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्री और विधानसभा सदस्यों के साथ भ्रष्टाचार से पैसे लेते हैं.

पंजाब में सरकार गठन के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था. गुरभेज सिंह का आरोप है कि जिंदल के ट्वीट में ओरिजिनल फुटेज और मूल सामग्री से छेड़छाड़ की गई. ओरिजिनल इंटरव्यू से दिल्ली के मुख्यमंत्री के कुछ शब्द हटा दिए गए थे. पंजाब पुलिस के मुताबिक, नवीन कुमार जिंदल पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) अधिनियम 1860 की धारा 465, 469, 471, 500, 504, 505 (1) (बी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद नवीन जिंदल ने ट्वीट कर कहा, "ठग अरविंद केजरीवाल के पास और काम नहीं बचा. पंजाब को क्या मिला? पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहा है. जितनी एफआईआर करना है, करो."

बता दें इससे पहले पंजाब पुलिस बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ भी केस दर्ज कर चुकी है. बता दें कि शनिवार को बग्गा ने दावा किया था कि पंजाब पुलिस स्थानीय पुलिस को बताए बिना उसे गिरफ्तार करने उसके घर पहुंच गई. इस बीच बीजेपी के तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पंजाब पुलिस की आलोचना करते हुए कहा कि जिंदल वही शख्स है जिसने केजरीवाल के 11 करोड़ के स्वीमिंग पूल प्लान का पर्दाफाश किया था. बग्गा ने एक ट्वीट में कहा, पंजाब की केजरीवाल पुलिस ने केजरीवाल का असली चेहरा बेनकाब करने के लिए भाजपा के दिल्ली प्रवक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. नवीन भाई वही व्यक्ति हैं जिन्होंने केजरीवाल के 11 करोड़ के स्विमिंग पूल योजना का पर्दाफाश किया.

पढ़ें : हिमाचल में AAP को झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन बड़े नेता भाजपा में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.