चंडीगढ़: अमृतपाल मामले में पंजाब के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कई अहम खुलासे किए हैं. जिसके मुताबिक अब तक 207 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में एक और सुराग पुलिस ने दावा किया था कि बलजीत कौर नाम की महिला को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है. अमृतपाल की हरियाणा में मौजूदगी को लेकर जारी अलर्ट के मद्देनजर हरियाणा के शाहबाद में एक महिला को हिरासत में लिया गया है. अमृतपाल यहां 19 व 20 को रुका था. अब हरियाणा पुलिस ने महिला को पंजाब पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस टीम को सौंप दिया है. ऐसी संभावना है कि अमृतपाल शाहाबाद के रास्ते यमुनानगर के रास्ते उत्तराखंड में प्रवेश करने की कोशिश कर सकता है. जिससे उत्तराखंड पुलिस अलर्ट हो गई है. बलजीत कौर दो साल से पपलप्रीत के संपर्क में थी. 19 मार्च को अमृतपाल शाहाबाद में रुका था, वह पपलप्रीत के संपर्क में था जो अमृतपाल को मोटरसाइकिल पर लेकर गया था.
अमृतपाल ने बदले कई वाहन: आईजी गिल ने अमृतपाल मामले पर नई अपडेट देते हुए कहा कि अमृतपाल ने कई जगहों पर वाहन बदले. वाहन मालिकों की पहचान कर ली गई है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. अमृतपाल के रूट पर नजर रखी जा रही है. वाहनों के मालिकों द्वारा दिये गये बयान के अनुसार अमृतपाल और उसके साथी जबरन मोटरसाइकिलें उठा ले गये. अमृतपाल के नए लुक की जानकारी देते हुए आईजी गिल ने बताया कि दाढ़ी-मूंछ कृत्रिम रूप से लगा दी गई है और पगड़ी बांध दी गई है. अमृतपाल मामले में सभी राज्य अलर्ट हो गए हैं. उत्तराखंड और महाराष्ट्र के ऊधमसिंह नगर में भी अलर्ट जारी किया गया है. बलजीत कौर, जिनके घर अमृतपाल हरियाणा के शाहबाद में रह रही थी, को आज पंजाब लाया जाएगा.
पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में: आईजी गिल ने ऑपरेशन अमृतपाल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस लगातार अमृतपाल की तलाश कर रही है और हर बार कोई न कोई नया सबूत पुलिस के हाथ लग जाता है और अमृतपाल से जुड़ी नई गिरफ्तारियां की जा रही हैं. इस बीच, पुलिस ने दावा किया कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है. अब तक 207 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी बेगुनाह को परेशान नहीं किया जाएगा और ना ही किसी की अवैध गिरफ्तारी की जाएगी. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच में निर्दोष पाए गए हैं, उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा. पंजाब पुलिस ने अब तक किसी को प्रताड़ित नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Case: पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है अमृतपाल, खुफिया एजेंसियों ने फ्रीज किए उसके बैंक खाते