चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने तरनतारन के एक दुकानदार की हत्या करने के आरोप में दो शूटर सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने दी. राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों में कनाडा स्थित आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा और यूरोप में रह रहा आतंकवादी सतपाल सिंह उर्फ सत्ता के करीबी सहयोगी शामिल हैं तथा ये लोग बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के पाकिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा के करीबी सहयोगी हैं.
-
In a major breakthrough, @TarnTaranPolice, @cpamritsar & #AGTF, in a joint operation arrested two shooters among four members of #Landa-#Satta #Gang for murder of #Gurjant Singh. 4 foreign-made weapons recovered. (1/2) pic.twitter.com/VlnqGeUlTa
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In a major breakthrough, @TarnTaranPolice, @cpamritsar & #AGTF, in a joint operation arrested two shooters among four members of #Landa-#Satta #Gang for murder of #Gurjant Singh. 4 foreign-made weapons recovered. (1/2) pic.twitter.com/VlnqGeUlTa
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 23, 2022In a major breakthrough, @TarnTaranPolice, @cpamritsar & #AGTF, in a joint operation arrested two shooters among four members of #Landa-#Satta #Gang for murder of #Gurjant Singh. 4 foreign-made weapons recovered. (1/2) pic.twitter.com/VlnqGeUlTa
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 23, 2022
उल्लेखनीय है कि ग्यारह अक्टूबर को दो हमलावरों ने गुरजंत सिंह की उनकी दुकान पर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. डीजीपी ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए शूटर की पहचान तरनतारन के शेरोन गांव निवासी गुरकीरत सिंह उर्फ घुगी और तरनतारन के नौशेरा पन्नुआं निवासी अजमीत सिंह के तौर पर की गई है. पुलिस ने बताया कि दो अन्य की पहचान बटाला निवासी हरमनजोत और आकाशदीप सिंह के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि इन दोनों को शूटर को हथियार और अन्य साजो-सामान मुहैया करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके कब्जे से 9 एमएम की दो पिस्तौल और 0.30 बोर की दो पिस्तौल सहित चार पिस्तौल बरामद की है. यह गिरफ्तारी पुलिस द्वारा तरनतारन से दो व्यक्ति रविशेर सिंह उर्फ रवि और वरिंदर सिंह उर्फ भिंडी को गिरफ्तार करने के चार दिन बाद की गई. दोनों पर मामले में रेकी करने और शूटर के ठहरने की व्यवस्था करने का आरोप है. पुलिस ने उनके कब्जे से 0.30 बोर की एक पिस्तौल और दो कार भी बरामद की, जिनका इस्तेमाल अपराध में किया गया था.
अमृतसर के पुलिस आयुक्त अरुण पाल सिंह ने कहा कि विश्वसनीय गुप्त सूचना के बाद, तरनतारन पुलिस, कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एक संयुक्त अभियान में सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लों के मुताबिक पुलिस पार्टी ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि हत्या करने से पहले आरोपी मृतक के अलग-अलग वाहन चलाते थे.
ये भी पढ़ें - गुजरात ATS ने फर्जी वीजा जारी करने के मामले में चार लोगों को किया गिरफ्तार