ETV Bharat / bharat

Punjab News: जंडियाला के पास मुंबई-अमृतसर मेल पर अज्ञात लोगों ने किया पथराव, एसी कोच के शीशे टूटे - ट्रेन संख्या 12903

मुंबई से अमृतसर आ रही स्वर्ण मंदिर मेल ट्रेन पर शनिवार आधी रात के बाद जंडियाला के पास पथराव किया गया. कोच के कुछ शीशे टूट गए. रेलवे पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Stone pelting on Golden Temple Mail Train
स्वर्ण मंदिर मेल ट्रेन पर पथराव
author img

By

Published : May 14, 2023, 4:12 PM IST

अमृतसर: मुंबई से अमृतसर आ रही स्वर्ण मंदिर मेल ट्रेन संख्या 12903 पर शनिवार की रात अज्ञात युवकों ने पथराव कर दिया. हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृतसर पहुंचने के बाद रेलवे पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और यात्रियों से घटना के बारे में पूछताछ की. ट्रेन 12 मई को मुंबई के अपने शुरुआती स्टेशन से रवाना हुई थी.

यह ट्रेन 13 मई की रात 12 बजकर 45 मिनट पर ब्यास रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी. चंद मिनट बाद ही ट्रेन से जोरदार पत्थरों के टकराने की आवाज से यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन के एसी कोच बी1 और बी2 के शीशे पर पत्थर लगने से उसके शीशे टूट गए और स्थिति संवेदनशील हो गई. इस घटना को लेकर ट्रेन में मौजूद यात्रियों में भय का माहौल हो गया. रेलवे पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पथराव जंडियाला के पास हुआ. आधी रात के बाद हुई इस घटना से यात्रियों की नींद उड़ गई. रेलवे पुलिस ने सूचना स्थानीय पुलिस को दी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले एक अन्य घटना में केरल के कन्नूर में अज्ञात लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया था.

पढ़ें: Kerala News: तिरुनवाया मलप्पुरम में राज्य की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, कुछ दिनों पहले ही पीएम ने दी थी हरी झंडी

यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उस वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च किए जाने के कुछ ही दिन बाद हुई. इसके बाद ट्रेन के डिब्बों पर पत्थरों से खरोंच के निशान देखे गए. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब ट्रेन वालापट्टनम से गुजर रही थी.

अमृतसर: मुंबई से अमृतसर आ रही स्वर्ण मंदिर मेल ट्रेन संख्या 12903 पर शनिवार की रात अज्ञात युवकों ने पथराव कर दिया. हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृतसर पहुंचने के बाद रेलवे पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और यात्रियों से घटना के बारे में पूछताछ की. ट्रेन 12 मई को मुंबई के अपने शुरुआती स्टेशन से रवाना हुई थी.

यह ट्रेन 13 मई की रात 12 बजकर 45 मिनट पर ब्यास रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी. चंद मिनट बाद ही ट्रेन से जोरदार पत्थरों के टकराने की आवाज से यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन के एसी कोच बी1 और बी2 के शीशे पर पत्थर लगने से उसके शीशे टूट गए और स्थिति संवेदनशील हो गई. इस घटना को लेकर ट्रेन में मौजूद यात्रियों में भय का माहौल हो गया. रेलवे पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पथराव जंडियाला के पास हुआ. आधी रात के बाद हुई इस घटना से यात्रियों की नींद उड़ गई. रेलवे पुलिस ने सूचना स्थानीय पुलिस को दी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले एक अन्य घटना में केरल के कन्नूर में अज्ञात लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया था.

पढ़ें: Kerala News: तिरुनवाया मलप्पुरम में राज्य की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, कुछ दिनों पहले ही पीएम ने दी थी हरी झंडी

यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उस वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च किए जाने के कुछ ही दिन बाद हुई. इसके बाद ट्रेन के डिब्बों पर पत्थरों से खरोंच के निशान देखे गए. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब ट्रेन वालापट्टनम से गुजर रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.