चंडीगढ़ : कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को यूपीए सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही पंजाब की जनता को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में ठोस 'नीति आधारित' पंजाब मॉडल (Punjab Model) लाएंगे.
सिद्धू ने ट्वीट किया कि यूपीए सरकार ने भारत के समाज और अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए नीतियां बनाईं. आज पंजाब को अपनी अर्थव्यवस्था के नीति आधारित संरचनात्मक परिवर्तन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्कीम जिसकी पॉलिसी नहीं बनाई गई हो, जिसके लिए कोई बजट निर्धारित नहीं किया गया हो, उसे इंप्लीमेंट कैसे करना है? इस बारे में जनता को नहीं बताया गया हो, तो वह उस पर विश्वास नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि आज के समय में योजनाएं शासन और अर्थव्यवस्था के बारे में बिना सोचे केवल श्रेय लेने के लिए बनाई जाती हैं. लेकिन इतिहास बताता है कि लोकलुभावन उपाय लंबे समय में लोगों को ही नुकसान पहुंचाते हैं. सच्चे नेता लॉलीपॉप नहीं देंगे बल्कि समाज और अर्थव्यवस्था की नींव बनाने पर ध्यान देंगे.
सिद्धू ने कहा कि क्रेडिट गेम लंबे समय तक नहीं चलते हैं, वे समाज पर कर्ज का अधिक बोझ डालते हैं और आर्थिक विकास को दबा देते हैं. पंजाब को नीति-आधारित मोचन की जरूरत है और जल्द ही हर पंजाबी अमीर और समृद्ध होगा जैसा कि हम पहले के समय में थे. पंजाब मॉडल ही आगे का रास्ता है.
सिद्धू ने कहा कि '2017 में मैंने पंजाब कैबिनेट में पंजाब मॉडल की झलक 'पंजाब एंटरटेनमेंट टैक्स बिल' में पेश की थी. उसमें स्थानीय ऑपरेटरों को मजबूत करने और फास्टवे के एकाधिकार को समाप्त करने पर जोर दिया गया था. केबल माफिया को समाप्त करने के लिए सरकार को करों का भुगतान करना होगा तभी सस्ते कनेक्शन का लाभ लोगो को हो सकता है.'
पढ़ें- पंजाब में लोगों से जुड़े हुए वास्तविक मुद्दों पर होनी चाहिए चर्चा : सिद्धू
सिद्धू ने कहा कि ठोस 'नीति आधारित' पंजाब मॉडल लाया जाएगा. बादल के समय से जो केबल माफिया ने एकाधिकार बनाया है, उससे मुक्ति दिलाएंगे.