ETV Bharat / bharat

Morinda sacrilege case: पंजाब के मोरिंडा बेअदबी मामले के आरोपी की अस्पताल में मौत - पंजाब बेअदबी मामले आरोपी की मौत

पंजाब के मोरिंडा बेअदबी मामले के आरोपी की अस्पताल में मौत हो गई. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Etv BharatPunjab Morinda sacrilege case accused dies at Mansa civil hospital say Police
Eपंजाब के मोरिंडा बेअदबी मामले के आरोपी की मानसा सदर अस्पताल में मौत: पुलिसtv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 7:20 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मोरिंडा में हाल में हुई बेअदबी की घटना के आरोपी की मानसा के सदर अस्पताल में सोमवार को मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी को मानसा जिले की एक जेल में रखा गया था, जहां उसने 'बेचैनी' महसूस होने की शिकायत की थी. उल्लेखनीय है कि जसवीर सिंह नामक आरोपी को प्रदेश के रूपनगर जिले के मोरिंडा में स्थित एक गुरुद्वारे में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने और दो ग्रंथियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

उसकी पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. मानसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह ने बताया कि आरोपी की सिविल अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि उसने 'बेचैनी' महसूस होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे दोपहर में अस्पताल लाया गया था. उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे आरोपी की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा. कोतवाली साहिब गुरुद्वारे में बेअदबी की इस घटना के बाद 24 अप्रैल को शहर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.

ये भी पढ़ें- पंजाब के जालंधर में बेअदबी का मामला, आरोपी गिरफ्तार

मानसा सिविल अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि जसवीर सिंह को अपराह्न करीब चार बजे जेल से अस्पताल लाया गया क्योंकि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. चिकित्सक ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे उसकी हालत बिगड़ गई और उसका रक्तचाप एवं शरीर में ऑक्सीजन का स्तर काफी गिर गया. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आरोपी की रात करीब नौ बजकर 10 मिनट पर मौत हो गई.

(पीटीआई-भाषा)

चंडीगढ़: पंजाब के मोरिंडा में हाल में हुई बेअदबी की घटना के आरोपी की मानसा के सदर अस्पताल में सोमवार को मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी को मानसा जिले की एक जेल में रखा गया था, जहां उसने 'बेचैनी' महसूस होने की शिकायत की थी. उल्लेखनीय है कि जसवीर सिंह नामक आरोपी को प्रदेश के रूपनगर जिले के मोरिंडा में स्थित एक गुरुद्वारे में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने और दो ग्रंथियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

उसकी पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. मानसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह ने बताया कि आरोपी की सिविल अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि उसने 'बेचैनी' महसूस होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे दोपहर में अस्पताल लाया गया था. उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे आरोपी की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा. कोतवाली साहिब गुरुद्वारे में बेअदबी की इस घटना के बाद 24 अप्रैल को शहर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.

ये भी पढ़ें- पंजाब के जालंधर में बेअदबी का मामला, आरोपी गिरफ्तार

मानसा सिविल अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि जसवीर सिंह को अपराह्न करीब चार बजे जेल से अस्पताल लाया गया क्योंकि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. चिकित्सक ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे उसकी हालत बिगड़ गई और उसका रक्तचाप एवं शरीर में ऑक्सीजन का स्तर काफी गिर गया. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आरोपी की रात करीब नौ बजकर 10 मिनट पर मौत हो गई.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.