ETV Bharat / bharat

Punjab MLA Bribery Case: रिश्वत मामले में पंजाब के 'आप' विधायक गिरफ्तार, 27 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेजे गए - पंजाब आप विधायक गिरफ्तार

पंजाब में करप्शन मामले में रशिम गर्ग की गिरफ्तारी के बाद अब उनके कथित सहयोगी तथा आप विधायक अमित रतन को सतर्कता ब्यूरो ने उसी मामले में अरेस्ट किया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें 27 फरवरी तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है.

aap mla arrested
आप विधायक गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 9:52 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 5:47 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने बठिंडा रिश्वत मामले में बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को गिरफ्तार किया है. विधायक को कड़ी सुरक्षा के बीच जज दलजीत कौर की कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद विधायक को कोर्ट ने 27 फरवरी तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया. एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे कुछ ही दिन पहले पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने विधायक के निकट सहयोगी रशिम गर्ग को इसी मामले में पकड़ा था, लेकिन कोटफत्ता ने गर्ग से अपने संबंध होने से इनकार कर दिया था. लेकिन अब गर्ग की ऑडियो क्लिप सतर्कता ब्यूरो के हाथ लगी, जिसके आधार पर उन्होंने विधायक को गिरफ्तार किया है.

गर्ग ने बठिंडा रिश्वत मामले में लिया विधायक का नाम : गर्ग के खिलाफ शिकायत देने वाले शख्स ने सतर्कता ब्यूरो को ऑडियो क्लिप दी थी, जिसमें गर्ग कह रहा है कि रिश्वत की रकम चार लाख रुपये विधायक अमित रतन को देने होंगे. पहली किश्त रशिम गर्ग ने उस वक्त सरपंच के पति से ली थी. सतर्कता अधिकारियों ने ऑडियो क्लिप की फॉरेंसिक जांच करायी और उसके बाद राजपुरा से विधायक को अरेस्ट किया. बहरहाल, विधायक को बठिंडा कार्यालय ले जाया गया है.

कोटफत्ता के सहयोगी रशिम गर्ग भी गिरफ्तार : 'आप' विधायक कोटफत्ता के निकट सहयोगी रशिम गर्ग की गिरफ्तारी 16 फरवरी को हुई थी. बठिंडा में घुद्दा ग्राम प्रधान के पति ने उनके खिलाफ रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने आरोप लगाया गया था कि आरोपी गर्ग 25 लाख रुपये का सरकारी अनुदान जारी करने के बदले में चार लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है. बठिंडा में सतर्कता ब्यूरो के दल ने गर्ग को चार लाख रुपये नकद राशि के साथ पकड़ा.

कोटफत्ता ने गर्ग के साथ संबंध से किया इनकार : कोटफत्ता ने इससे पहले रशिम गर्ग के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार कर दिया था. उन्होंने विपक्षी दलों पर पंजाब में 'आप' की सरकार को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. अमित रतन को गिरफ्तार करने के बाद सतर्कता कार्यालय लाया गया. सुरक्षा के मद्देनजर सचिवालय के सभी गेटों पर पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.

पढ़ें : CBI raid in punjab: FCI भ्रष्टाचार केस में सीबीआई ने पंजाब में 30 स्थानों पर की छापेमारी

चंडीगढ़ : पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने बठिंडा रिश्वत मामले में बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को गिरफ्तार किया है. विधायक को कड़ी सुरक्षा के बीच जज दलजीत कौर की कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद विधायक को कोर्ट ने 27 फरवरी तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया. एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे कुछ ही दिन पहले पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने विधायक के निकट सहयोगी रशिम गर्ग को इसी मामले में पकड़ा था, लेकिन कोटफत्ता ने गर्ग से अपने संबंध होने से इनकार कर दिया था. लेकिन अब गर्ग की ऑडियो क्लिप सतर्कता ब्यूरो के हाथ लगी, जिसके आधार पर उन्होंने विधायक को गिरफ्तार किया है.

गर्ग ने बठिंडा रिश्वत मामले में लिया विधायक का नाम : गर्ग के खिलाफ शिकायत देने वाले शख्स ने सतर्कता ब्यूरो को ऑडियो क्लिप दी थी, जिसमें गर्ग कह रहा है कि रिश्वत की रकम चार लाख रुपये विधायक अमित रतन को देने होंगे. पहली किश्त रशिम गर्ग ने उस वक्त सरपंच के पति से ली थी. सतर्कता अधिकारियों ने ऑडियो क्लिप की फॉरेंसिक जांच करायी और उसके बाद राजपुरा से विधायक को अरेस्ट किया. बहरहाल, विधायक को बठिंडा कार्यालय ले जाया गया है.

कोटफत्ता के सहयोगी रशिम गर्ग भी गिरफ्तार : 'आप' विधायक कोटफत्ता के निकट सहयोगी रशिम गर्ग की गिरफ्तारी 16 फरवरी को हुई थी. बठिंडा में घुद्दा ग्राम प्रधान के पति ने उनके खिलाफ रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने आरोप लगाया गया था कि आरोपी गर्ग 25 लाख रुपये का सरकारी अनुदान जारी करने के बदले में चार लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है. बठिंडा में सतर्कता ब्यूरो के दल ने गर्ग को चार लाख रुपये नकद राशि के साथ पकड़ा.

कोटफत्ता ने गर्ग के साथ संबंध से किया इनकार : कोटफत्ता ने इससे पहले रशिम गर्ग के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार कर दिया था. उन्होंने विपक्षी दलों पर पंजाब में 'आप' की सरकार को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. अमित रतन को गिरफ्तार करने के बाद सतर्कता कार्यालय लाया गया. सुरक्षा के मद्देनजर सचिवालय के सभी गेटों पर पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.

पढ़ें : CBI raid in punjab: FCI भ्रष्टाचार केस में सीबीआई ने पंजाब में 30 स्थानों पर की छापेमारी

Last Updated : Feb 23, 2023, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.