हैदराबाद : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा लगाए गए आरोपों पर तीखा जवाब दिया गया है. कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि पाकिस्तानी महिला अरूसा आलम को लेकर रंधावा ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह निम्न स्तर के हैं. नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार रह चुके मलिवंदर सिंह माली ने भी कुछ दिनों पहले कैप्टन और अरुसा की तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की थी. अरुसा की तस्वीर पंजाब के डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ भी पोस्ट की गई थी.
ठुकराल ने कहा कि अरुसा पिछले 16 सालों से भारत आती रही हैं. भारत सरकार की ओर क्लियरेंस मिलने के बाद ही वह आती हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 16 सालों में यूपीए और एनडीए दोनों की सरकार केंद्र में रही हैं, तो क्या रंधावा यह मानेंगे कि यूपीए सरकार और आईएसआई के बीच साठगांठ थी. बेहतर होता कि पंजाब के गृह मंत्री और उप मुख्यमंत्री राज्य में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का काम करते.
ठुकराल ने आगे कहा कि 2007 में जब कैप्टन सीएम नहीं थे, तब यूपीए के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आदेश पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने खुद इसकी जांच की थी. उसके बाद ही अरूसा को वीजा मिला था. हां, मैंने 16 सालों तक अरूसा के वीजा का इंतजाम किया. लेकिन जानकारी के लिए बता दूं कि वीजा भारतीय उच्चायुक्त द्वारा विदेश मंत्रालय को दिया जाता है. और विदेश मंत्रालय उसे रॉ और खुफिया विभाग को भेजती है.
आपको बता दें कि एक दिन पहले पंजाब के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि हम अरुसा आलम के बारे में जांच करेंगे कि वह आईएसआई की एजेंट तो नहीं है. अरुसा आलम पाकिस्तानी महिला है. वह कैप्टन की मित्र हैं.
उन्होंने कहा कि पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरूसा के कई वीडियो सामने आए हैं. रंधावा ने कहा कि भाजपा के अलावा कोई और पार्टी कैप्टन साहब की बात नहीं कर रही है. डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें कैप्टन साहब पर शर्म आती है, आज कैप्टन को पंजाबियों की देशभक्ति (patriotism of Punjabis) पर शक होने लगा है.
कौन है अरूसा
पाकिस्तान की अरुसा आलम पेशे से एक पत्रकार हैं. वह रक्षा बीट को कवर करती हैं. कैप्टन और अरुसा की दोस्ती लंबे समय (2004 से) है. वह कैप्टन से मिलने भारत आती रहती हैं. उन दोनों की मुलाकात कैप्टन के घर (पटियाला) में नहीं होती है. कैप्टन ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में भी अरुसा को बुलाया था. अरुसा के पिता अकलीम अख्तर पाकिस्तानी राजनीति के जाने माने चेहरों में शुमार रहे हैं. अरुसा की मां को 'क्वीन जनरल' कहा जाता है. अरुसा की 1997 में छपी एक खबर के आधार पर तब के पाकिस्तानी नेवल चीफ मंसरुल हक की गिरफ्तारी हो गई थी. वह शादी-शुदा हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. कैप्टन ने अपनी किताब 'द पीपुल ऑफ महाराजा' में अरुसा का एक दोस्त के तौर पर जिक्र किया है.
रंधावा के आरोप
उप मुख्यमंत्री रंधावा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछा कि उन्होंने पिछले साढ़े चार साल में पंजाब में ऐसा क्या किया, जिससे आज पंजाब की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है, उन्होंने बहुत पहले ही कांग्रेस आलाकमान से कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के लिए कहा था, लेकिन पता नहीं कांग्रेस को इतना समय क्यों लगा. रंधावा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में सिंघु सीमा (Singhu border) पर लखबीर सिंह (Lakhbir Singh) की हत्या की घटना को लेकर बयान दिया है, जबकि भाजपा इस मामले में खामोश है.