ETV Bharat / bharat

कैप्टन-अरूसा की दोस्ती पर पंजाब के उप मुख्यमत्री ने उठाए सवाल, मिला ऐसा जवाब - punjab govt to probe capt-amarinder-singh-and aroosa-alam connection

कैप्टन अमरिंदर सिंह और पाकिस्तान की महिला पत्रकार अरूसा आलम के बीच गहरी दोस्ती रही है. कैप्टन ने खुले तौर पर इसे स्वीकार भी किया है. हालांकि, अब जबकि कैप्टन ने कांग्रेस पार्टी से अपने को किनारा कर लिया है, पंजाब के उप मुख्यमंत्री ने उनकी दोस्ती पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं. उप मुख्यमंत्री के इन आरोपों पर उन्हें क्या जवाब मिला, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Etv bharat
अरूसा कैप्टन
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 10:15 PM IST

हैदराबाद : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा लगाए गए आरोपों पर तीखा जवाब दिया गया है. कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि पाकिस्तानी महिला अरूसा आलम को लेकर रंधावा ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह निम्न स्तर के हैं. नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार रह चुके मलिवंदर सिंह माली ने भी कुछ दिनों पहले कैप्टन और अरुसा की तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की थी. अरुसा की तस्वीर पंजाब के डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ भी पोस्ट की गई थी.

Etv bharat
अरूसा

ठुकराल ने कहा कि अरुसा पिछले 16 सालों से भारत आती रही हैं. भारत सरकार की ओर क्लियरेंस मिलने के बाद ही वह आती हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 16 सालों में यूपीए और एनडीए दोनों की सरकार केंद्र में रही हैं, तो क्या रंधावा यह मानेंगे कि यूपीए सरकार और आईएसआई के बीच साठगांठ थी. बेहतर होता कि पंजाब के गृह मंत्री और उप मुख्यमंत्री राज्य में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का काम करते.

Etv bharat
रवीन ठुकराल का ट्वीट - 1

ठुकराल ने आगे कहा कि 2007 में जब कैप्टन सीएम नहीं थे, तब यूपीए के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आदेश पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने खुद इसकी जांच की थी. उसके बाद ही अरूसा को वीजा मिला था. हां, मैंने 16 सालों तक अरूसा के वीजा का इंतजाम किया. लेकिन जानकारी के लिए बता दूं कि वीजा भारतीय उच्चायुक्त द्वारा विदेश मंत्रालय को दिया जाता है. और विदेश मंत्रालय उसे रॉ और खुफिया विभाग को भेजती है.

Etv bharat
ठुकराल का ट्वीट-2

आपको बता दें कि एक दिन पहले पंजाब के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि हम अरुसा आलम के बारे में जांच करेंगे कि वह आईएसआई की एजेंट तो नहीं है. अरुसा आलम पाकिस्तानी महिला है. वह कैप्टन की मित्र हैं.

उन्होंने कहा कि पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरूसा के कई वीडियो सामने आए हैं. रंधावा ने कहा कि भाजपा के अलावा कोई और पार्टी कैप्टन साहब की बात नहीं कर रही है. डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें कैप्टन साहब पर शर्म आती है, आज कैप्टन को पंजाबियों की देशभक्ति (patriotism of Punjabis) पर शक होने लगा है.

कौन है अरूसा

पाकिस्तान की अरुसा आलम पेशे से एक पत्रकार हैं. वह रक्षा बीट को कवर करती हैं. कैप्टन और अरुसा की दोस्ती लंबे समय (2004 से) है. वह कैप्टन से मिलने भारत आती रहती हैं. उन दोनों की मुलाकात कैप्टन के घर (पटियाला) में नहीं होती है. कैप्टन ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में भी अरुसा को बुलाया था. अरुसा के पिता अकलीम अख्तर पाकिस्तानी राजनीति के जाने माने चेहरों में शुमार रहे हैं. अरुसा की मां को 'क्वीन जनरल' कहा जाता है. अरुसा की 1997 में छपी एक खबर के आधार पर तब के पाकिस्तानी नेवल चीफ मंसरुल हक की गिरफ्तारी हो गई थी. वह शादी-शुदा हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. कैप्टन ने अपनी किताब 'द पीपुल ऑफ महाराजा' में अरुसा का एक दोस्त के तौर पर जिक्र किया है.

Etv bharat
अरूसा

रंधावा के आरोप

उप मुख्यमंत्री रंधावा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछा कि उन्होंने पिछले साढ़े चार साल में पंजाब में ऐसा क्या किया, जिससे आज पंजाब की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है, उन्होंने बहुत पहले ही कांग्रेस आलाकमान से कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के लिए कहा था, लेकिन पता नहीं कांग्रेस को इतना समय क्यों लगा. रंधावा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में सिंघु सीमा (Singhu border) पर लखबीर सिंह (Lakhbir Singh) की हत्या की घटना को लेकर बयान दिया है, जबकि भाजपा इस मामले में खामोश है.

हैदराबाद : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा लगाए गए आरोपों पर तीखा जवाब दिया गया है. कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि पाकिस्तानी महिला अरूसा आलम को लेकर रंधावा ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह निम्न स्तर के हैं. नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार रह चुके मलिवंदर सिंह माली ने भी कुछ दिनों पहले कैप्टन और अरुसा की तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की थी. अरुसा की तस्वीर पंजाब के डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ भी पोस्ट की गई थी.

Etv bharat
अरूसा

ठुकराल ने कहा कि अरुसा पिछले 16 सालों से भारत आती रही हैं. भारत सरकार की ओर क्लियरेंस मिलने के बाद ही वह आती हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 16 सालों में यूपीए और एनडीए दोनों की सरकार केंद्र में रही हैं, तो क्या रंधावा यह मानेंगे कि यूपीए सरकार और आईएसआई के बीच साठगांठ थी. बेहतर होता कि पंजाब के गृह मंत्री और उप मुख्यमंत्री राज्य में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का काम करते.

Etv bharat
रवीन ठुकराल का ट्वीट - 1

ठुकराल ने आगे कहा कि 2007 में जब कैप्टन सीएम नहीं थे, तब यूपीए के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आदेश पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने खुद इसकी जांच की थी. उसके बाद ही अरूसा को वीजा मिला था. हां, मैंने 16 सालों तक अरूसा के वीजा का इंतजाम किया. लेकिन जानकारी के लिए बता दूं कि वीजा भारतीय उच्चायुक्त द्वारा विदेश मंत्रालय को दिया जाता है. और विदेश मंत्रालय उसे रॉ और खुफिया विभाग को भेजती है.

Etv bharat
ठुकराल का ट्वीट-2

आपको बता दें कि एक दिन पहले पंजाब के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि हम अरुसा आलम के बारे में जांच करेंगे कि वह आईएसआई की एजेंट तो नहीं है. अरुसा आलम पाकिस्तानी महिला है. वह कैप्टन की मित्र हैं.

उन्होंने कहा कि पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरूसा के कई वीडियो सामने आए हैं. रंधावा ने कहा कि भाजपा के अलावा कोई और पार्टी कैप्टन साहब की बात नहीं कर रही है. डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें कैप्टन साहब पर शर्म आती है, आज कैप्टन को पंजाबियों की देशभक्ति (patriotism of Punjabis) पर शक होने लगा है.

कौन है अरूसा

पाकिस्तान की अरुसा आलम पेशे से एक पत्रकार हैं. वह रक्षा बीट को कवर करती हैं. कैप्टन और अरुसा की दोस्ती लंबे समय (2004 से) है. वह कैप्टन से मिलने भारत आती रहती हैं. उन दोनों की मुलाकात कैप्टन के घर (पटियाला) में नहीं होती है. कैप्टन ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में भी अरुसा को बुलाया था. अरुसा के पिता अकलीम अख्तर पाकिस्तानी राजनीति के जाने माने चेहरों में शुमार रहे हैं. अरुसा की मां को 'क्वीन जनरल' कहा जाता है. अरुसा की 1997 में छपी एक खबर के आधार पर तब के पाकिस्तानी नेवल चीफ मंसरुल हक की गिरफ्तारी हो गई थी. वह शादी-शुदा हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. कैप्टन ने अपनी किताब 'द पीपुल ऑफ महाराजा' में अरुसा का एक दोस्त के तौर पर जिक्र किया है.

Etv bharat
अरूसा

रंधावा के आरोप

उप मुख्यमंत्री रंधावा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछा कि उन्होंने पिछले साढ़े चार साल में पंजाब में ऐसा क्या किया, जिससे आज पंजाब की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है, उन्होंने बहुत पहले ही कांग्रेस आलाकमान से कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के लिए कहा था, लेकिन पता नहीं कांग्रेस को इतना समय क्यों लगा. रंधावा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में सिंघु सीमा (Singhu border) पर लखबीर सिंह (Lakhbir Singh) की हत्या की घटना को लेकर बयान दिया है, जबकि भाजपा इस मामले में खामोश है.

Last Updated : Oct 22, 2021, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.