चंडीगढ़ : पंजाब में भारी बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों को राहत देने की कवायद शुरू कर दी है. पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने रविवार को कहा कि सरकार जल्द ही उन किसानों को मुआवजा जारी करेगी, जिनकी फसलें बारिश से बर्बाद हो गई हैं.
अधिकारियों ने रविवार को कहा कि पंजाब के कई हिस्सों में भारी बारिश से विशेष रूप से बासमती धान की फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण धान की कटाई में भी देरी हो सकती है.
बता दें, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं. पंजाब में शनिवार को कुछ जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि हुई थी.
राज्य के कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बारिश से गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, रूपनगर और पठानकोट सहित क्षेत्रों में फसल की पैदावार प्रभावित होने की संभावना है.
गुरदासपुर जिला प्रशासन ने 23 अक्टूबर को हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान का आकलन करने का आदेश दिया और संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर खड़ी फसल को हुए नुकसान की रिपोर्ट देने को भी कहा.
पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार को ओलावृष्टि से हुई फसल को हुए नुकसान का जायजा लेने गुरदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक का दौरा किया. उन्होंने प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.
(एजेंसी इनपुट)