नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) के लिए भाजपा ने गुरुवार को 27 उम्मीदवारों वाली अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें कांग्रेस से पार्टी में आए दो नेताओं और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को प्रत्याशी घोषित किया गया है. पार्टी ने दो वर्तमान विधायकों फतेहजंग सिंह बाजवा और हरजोत कमल को टिकट दिया, जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. कादियान से विधायक बाजवा इस बार बटाला से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने उनके बड़े भाई प्रताप सिंह बाजवा को कादियान से प्रत्याशी घोषित किया है.
हरजोत कमल अपने वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र मोगा से चुनाव लड़ेंगी, जहां से कांग्रेस ने अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दिया है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला फगवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा भाजपा ने राकेश ढींगरा को लाम्बी से प्रत्याशी बनाया है जहां से पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल चुनावी मैदान में हैं.
भाजपा के रणदीप सिंह देओल धुरी से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भगवंत सिंह मान के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. चमकौर साहिब से भाजपा ने दर्शन सिंह शिवजोत को खड़ा किया है जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी करते हैं. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा को भाजपा ने रूपनगर से उम्मीदवार घोषित किया है.
भाजपा ने 61 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए
भाजपा, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. सहयोगी दलों के साथ किये गए सीटों के बंटवारे के अनुसार, भाजपा 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इससे पहले, भाजपा ने पंजाब में 34 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस प्रकार भाजपा 65 में से 61 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी की पहली सूची में किसान परिवारों के 12 नेताओं, 13 सिखों और आठ दलितों को टिकट दिया गया था.
पार्टी की दूसरी सूची में तीन महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है. भोआ से सीमा कुमारी, अटारी से बलविंदर कौर और बलुआना से वंदना सागवान को टिकट दिया गया है. पार्टी ने गुरदासपुर से परमिंदर सिंह गिल, डेरा बाबा नानक से कुलदीप सिंह कहलों, मजीठा से प्रदीप सिंह भुल्लर, अमृतसर पश्चिम से अमित वाल्मीकि, शाहकोट से नरिंदर पाल सिंह चंडी, करतारपुर से सुरिंदर महे, जालंधर कैंट से सरबजीत सिंह मक्कड़, आनंदपुर साहिब से परमिंदर शर्मा, रूपनगर से इकबाल सिंह लालपुरा और चमकौर साहिब से दर्शन सिंह शिवजोत को उम्मीदवार बनाया है.
पंजाब की 117 विधानसभा सीट के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उसने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि वह मात्र तीन सीट ही जीत सकी थी. वर्तमान में उसके दो ही विधायक हैं, क्योंकि एक सीट पर उपचुनाव में उसके उम्मीदवार को पराजय का मुंह देखना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Punjab Visit: राहुल के दौरे से कांग्रेस के पांच सांसद रहे नदारद, जानें कारण