चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस में कलह खत्म नहीं हो रही है. महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की कलह खुलकर सामने आई, जब नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर ढिल्लो (Punjab Youth Congress President Brindar Dhillon) आमने-सामने हो गए. दरअसल गुरुवार को पंजाब कांग्रेस महंगाई के खिलाफ चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान नवजोत सिद्धू और यूथ कांग्रेस प्रधान बरिंदर ढिल्लो भिड़ गए.
सिद्धू ने कुछ कांग्रेसियों को भ्रष्ट बताया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस बढ़ गई. यहां तक कि दोनों के समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की.मामला बढ़ता देख अन्य नेताओं ने वहां से खिसकने में ही भलाई समझी. इस कलह के चलते कांग्रेस का प्रदर्शन भी खत्म हो गया.
बताया जा रहा है कि प्रदर्शन को सिद्धू संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान सिद्धू ने कहा कि वह ईमानदार हैं, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता भ्रष्ट हैं. यह सुनकर यूथ कांग्रेस प्रधान बरिंदर ढिल्लो ने कहा सिद्धू भ्रष्टाचारियों के नाम लें. इसके बाद दोनों में बहस होने लगी.
पढ़ें- 'गुरु' देखते रह गए और 'चेले' ने मार ली बाजी, 'अर्श' पर मान, 'फर्श' पर सिद्धू
पढ़ें- पंजाब कांग्रेस में हलचल तेज : सिद्धू ने दिग्गज नेताओं के साथ की बैठक