ETV Bharat / bharat

गोल्डन टेंपल से होगा गुरबानी का टेलिकास्ट, सीएम भगवंत मान ने की घोषणा - गुरबानी

पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने श्री दरबार साहिब में होने वाले गुरबानी पाठ के प्राइवेट चैनल पर ब्रॉडकास्ट करने की घोषणा की है. सीएम भगवंत मान के अनुसार, सरकार गोल्डन टेंपल में लाइव टेलिकास्ट के लिए सारे तकनीकी इंतजाम करेगी.

golden temple
golden temple
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 5:55 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गोल्डन टेंपल में गुरबानी का प्रसारण करने का फैसला किया है. सीएम भगवंत मान ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से इसके लिए इजाजत मांगी है. उन्होंने कमेटी से स्वर्ण मंदिर को तकनीकों से लैस करने की अपील की है.

  • To ensure the broadcast of 'Gurbani' all over the world, we will make sure that all the latest electronic infrastructure is made available at the 'Darbar Sahib'. For this, all expenses will be borne by the government: Punjab CM Bhagwant Mann pic.twitter.com/iN1sovdNHI

    — ANI (@ANI) April 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम भगवंत मान ने कहा कि गुरबानी का पूरी दुनिया में प्रसार करना पंजाब सरकार की जिम्मेदारी और धर्म है. जिसके लिए श्री हरमंदिर साहिब को नई तकनीक से तैयार किया जाएगा. इस संबंध में होने वाला सारा खर्च पंजाब सरकार वहन करेगी. रेडियो और सभी आधुनिक संसाधनों के माध्यम से गुरबानी का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि पूरी दुनिया के लोग श्री दरबार साहिब में होने वाली गुरबानी का लाभ उठा सकें.

बताया जाता है कि एक प्राइवेट चैनल पर गुरबानी के प्रसारण के प्रस्ताव पर काफी समय से विवाद चल रहा है. जिसके बाद कई नेता मांग कर रहे हैं कि गुरबानी का प्रसारण सभी चैनलों के माध्यम से किया जाए.

पढ़ें : कांग्रेस में कलह : महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आपस में भिड़े सिद्धू-ढिल्लो

चंडीगढ़ : पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गोल्डन टेंपल में गुरबानी का प्रसारण करने का फैसला किया है. सीएम भगवंत मान ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से इसके लिए इजाजत मांगी है. उन्होंने कमेटी से स्वर्ण मंदिर को तकनीकों से लैस करने की अपील की है.

  • To ensure the broadcast of 'Gurbani' all over the world, we will make sure that all the latest electronic infrastructure is made available at the 'Darbar Sahib'. For this, all expenses will be borne by the government: Punjab CM Bhagwant Mann pic.twitter.com/iN1sovdNHI

    — ANI (@ANI) April 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम भगवंत मान ने कहा कि गुरबानी का पूरी दुनिया में प्रसार करना पंजाब सरकार की जिम्मेदारी और धर्म है. जिसके लिए श्री हरमंदिर साहिब को नई तकनीक से तैयार किया जाएगा. इस संबंध में होने वाला सारा खर्च पंजाब सरकार वहन करेगी. रेडियो और सभी आधुनिक संसाधनों के माध्यम से गुरबानी का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि पूरी दुनिया के लोग श्री दरबार साहिब में होने वाली गुरबानी का लाभ उठा सकें.

बताया जाता है कि एक प्राइवेट चैनल पर गुरबानी के प्रसारण के प्रस्ताव पर काफी समय से विवाद चल रहा है. जिसके बाद कई नेता मांग कर रहे हैं कि गुरबानी का प्रसारण सभी चैनलों के माध्यम से किया जाए.

पढ़ें : कांग्रेस में कलह : महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आपस में भिड़े सिद्धू-ढिल्लो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.