नई दिल्ली : खेलो के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए मध्य प्रदेश और पंजाब सरकार ने खास ऐलान किया है. उन्होंने टीम में शामिल राज्य के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की गुरुवार को घोषणा की.
पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने भारत के ब्रॉन्ज मेडल के प्ले आफ में जर्मनी को 5-4 से हराने के बाद यह घोषणा की. वहीं, मध्य प्रदेश सरकार ने भी ऐसा ही ऐलान कर दिया.
-
On this historic day for #IndianHockey I am delighted to announce a cash award of Rs 1crore each to players 4m #Punjab
— Rana Gurmit S Sodhi (@iranasodhi) August 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We await ur return to celebrate the much deserving medal in #Olympics #Cheer4India #Tokyo2020 #IndvsGer #Hockey #IndianHockeyTeam@capt_amarinder @Media_SAI https://t.co/VJ8eiMu1up
">On this historic day for #IndianHockey I am delighted to announce a cash award of Rs 1crore each to players 4m #Punjab
— Rana Gurmit S Sodhi (@iranasodhi) August 5, 2021
We await ur return to celebrate the much deserving medal in #Olympics #Cheer4India #Tokyo2020 #IndvsGer #Hockey #IndianHockeyTeam@capt_amarinder @Media_SAI https://t.co/VJ8eiMu1upOn this historic day for #IndianHockey I am delighted to announce a cash award of Rs 1crore each to players 4m #Punjab
— Rana Gurmit S Sodhi (@iranasodhi) August 5, 2021
We await ur return to celebrate the much deserving medal in #Olympics #Cheer4India #Tokyo2020 #IndvsGer #Hockey #IndianHockeyTeam@capt_amarinder @Media_SAI https://t.co/VJ8eiMu1up
सोढ़ी ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय हॉकी के लिए मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टीम में शामिल पंजाब के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. हम आपकी वापसी का इंतजार करेंगे और ओलंपिक में पदक का जश्न मनाएंगे. कप्तान मनप्रीत सिंह सहित पंजाब के आठ खिलाड़ी भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य हैं। पंजाब के अन्य खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और मनदीप सिंह हैं.
मध्य प्रदेश के सीएम ने ट्वीट कर किया ऐलान
टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने के बाद टीम का हिस्सा रहे इटारसी के लाल विवेक सागर टीम और नीलकांता शर्मा को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि देने का ऐलान किया. विवेक सागर प्रसाद और नीलकंठ शर्मा उस भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य हैं, जिसने गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीती है. चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में प्रशिक्षित हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद और नीलकंठ को टोक्यो ओलंपिक में उनके प्रदर्शन के लिए एक-एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
-
भारतीय पुरुष #Hockey टीम ने #Tokyo2020 में सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराया है। इटारसी के लाल विवेक सागर टीम का हिस्सा हैं, नीलकांता शर्मा ने मध्यप्रदेश हॉकी एकेडमी से ट्रेनिंग ली है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इन दोनों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि मध्यप्रदेश सरकार प्रदान करेगी।#Cheer4India pic.twitter.com/LaA6URaoMh
">भारतीय पुरुष #Hockey टीम ने #Tokyo2020 में सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराया है। इटारसी के लाल विवेक सागर टीम का हिस्सा हैं, नीलकांता शर्मा ने मध्यप्रदेश हॉकी एकेडमी से ट्रेनिंग ली है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 5, 2021
इन दोनों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि मध्यप्रदेश सरकार प्रदान करेगी।#Cheer4India pic.twitter.com/LaA6URaoMhभारतीय पुरुष #Hockey टीम ने #Tokyo2020 में सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराया है। इटारसी के लाल विवेक सागर टीम का हिस्सा हैं, नीलकांता शर्मा ने मध्यप्रदेश हॉकी एकेडमी से ट्रेनिंग ली है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 5, 2021
इन दोनों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि मध्यप्रदेश सरकार प्रदान करेगी।#Cheer4India pic.twitter.com/LaA6URaoMh
कौन है विवेक सागर
इटारसी के छोटे से गांव चांदौन में रहने वाले भारतीय हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने साल के सर्वश्रेष्ठ उभरते हुए खिलाड़ी का अवॉर्ड दिया जिसके बाद हॉकी इंडिया ने भी उनको सम्मानित किया.विवेक सागर प्रसाद को तीसरे हॉकी इंडिया वार्षिक पुरस्कार 2019 में 8 मार्च को दिल्ली में हुए समारोह में सम्मानित किया गया.
विवेक सागर प्रसाद को 2019 का एफआईएच का साल का उभरता हुआ पुरुष खिलाड़ी बनने के लिए सम्मानित किया गया था. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने विवेक सागर को सम्मानित किया.
विवेक सागर प्रसाद को साल का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ पुरुष खिलाड़ी (अंडर 21) के जुगराज सिंह पुरस्कार के लिए चुना गया था. विवेक को 10 लाख रुपए की इनामी राशि और ट्रॉफी मिली.विवेक ने अपनी सफलता की इबारत महज तीन सालों में लिखी है. उन्होंने जनवरी 2018 में चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में डेब्यू किया था तब वो मात्र 17 साल की उम्र में भारत की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. न्यूजीलैंड़ के शहर तौरंगा में खेले गए इस मैच में दो रिकॉर्ड बने थे. पदार्पण मैच में जापान पर 6-0 की जीत में विवेक ने दो गोल दागे थे.
वो संदीप सिंह के बाद भारतीय राष्ट्रीय टीम से खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. संदीप सिंह ने 17 साल 341 दिन की आयु में खेला,जबकि विवेक सागर ने 17 वर्ष 352 दिन में. अभी तक 58 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15 गोल मारने वाले मिडफील्डर विवेक भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बन रहे हैं.जूनियर स्तर पर विवेक ने 20 मैचों में 26 गोल मारे हैं. उन्होंने ब्रेड़ा चैंपियंस ट्रॉफी जून 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में गोल मारा था.
विवेक के नाम कई अवॉर्ड्स
विवेक सागर इंडियन जूनियर हॉकी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. 2019 में 'हॉकी स्टार्स अवार्ड्स' में विवेक को 'राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर' के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. हौसले और अपने लक्ष्य को पाने की ललक ने उन्हें भारतीय हॉकी टीम में जगह दिलाने में मदद की.
विवेक सागर की उपलब्धियां
विवेक हॉकी की ओलंपिक टीम में चुने जाने से पहले कई बड़ी प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2018 में फोर नेशंस टूर्नामेंट, कॉमनवेल्थ गेम्स, चैम्पियन्स ट्रॉफी, यूथ ओलम्पिक, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, एशियन गेम्स और साल 2019 में अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट और आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज जैसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. विवेक सागर को 'यूथ-ओलम्पिक' में 'बेस्ट-स्कोरर' और 'फाइनल सीरीज भुवनेश्वर' में 'बेस्ट जूनियर प्लेयर अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया जा चुका है. एशियाड 2018 में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली भारतीय टीम में शामिल मिडफिल्डर हॉकी खिलाड़ी विवेक अब तक 62 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.
जानिए कौन है मिडफील्डर नीलकांत शर्मा
भारतीय टीम के मिडफील्डर नीलकांत शर्मा (Nilakanta Sharma) चिग्लेनसाना और कोथाजीत सिंह ने मणिपुर की राजधानी इंफाल की एक अकेडमी में एक साथ हॉकी का सफर शुरू किया.16 साल की उम्र में हॉकी के लिए उन्होंने घर छोड़ दिया था लेकिन उसी समय यह तय कर लिया था कि चाहे जो भी वह खाली हाथ नहीं लौटेंगे.साल 2003 में उन्होंने PHAM अकेडमी में जाकर उनके साथ ट्रेनिंग की. जब दोनों सीनियर खिलाड़ी टीम इंडिया में चुने गए तो उनका भी हौंसला बढ़ गया था.
अंडर-17 खेलने पहुंचे थे भोपाल
अंडर-17 खेलने भोपाल पहुंचे थे. साल 2011-13 से उन्होंने वहां ट्रेनिंग की.2014 हॉकी इंडिया लीग में खेले और फिर साल 2017 में उन्हें यूरोप के टूर के लिए टीम इंडिया में चुना गया. उन्होंने बेल्जियम के खिलाफ डेब्यू किया. उन्होंने अब तक सीनियर टीम के लिए 57 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 10 गोल हैं.
बता दें कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना दावा ठोंक दिया है. उन्होंने ओआई स्टेडियम में जर्मन टीम का सामना करते हुए 5-4 से जीत हासिल की है. भारतीय हॉकी टीम की इस जीत का पूरा देश जश्न मना रहा है.