ETV Bharat / bharat

घर पर पढ़ाने आती थी टीचर, बाथरूम गई तो छात्र ने बना लिया वीडियो

पुणे के अलंकार थाने (Alankar Police Station Pune) के परिसर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दसवीं के एक छात्र ने बाथरूम में फोन रखकर (Placing Phone In Bathroom) अपने ट्यूशन टीचर की वीडियो बनाने की कोशिश (Attempt To Make Video Of Tuition Teacher) की.

Pune student installed mobile camera in bathroom to shoot video of tuition teacher
ट्यूशन टीचर का वीडियो शूट करने को पुणे के छात्र ने बाथरूम में लगाया मोबाइल कैमरा
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 6:56 PM IST

पुणे: पुणे के अलंकार थाने (Alankar Police Station Pune) के परिसर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दसवीं के एक छात्र ने बाथरूम में फोन रखकर (Placing Phone In Bathroom) ट्यूशन टीचर की वीडियो बनाने की कोशिश (Attempt To Make Video Of Tuition Teacher) की. ट्यूशन टीचर पिछले 5 वर्षों से लड़के को पढ़ाने उसके घर आ रही थी. पढ़ाने के बाद, जब टीचर बाथरूम गई तो उसने देखा की सोपकेस में कैमरे जैसा कुछ है. सोपकेस को खोलने पर उसे वहां मोबाइल मिला जिसका कैमरा ऑन था. ट्यूशन टीचर ने फोन पुलिस के हवाले कर दिया.

पढ़ें : महिला टीचर को हुआ नाबालिग छात्र से प्यार, भाग कर की शादी

शिक्षिका ने कहा कि इस घटना से उसे बहुत बड़ा मानसिक आघात लगा है. वह पिछले 5 साल से इस छात्र को पढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि उम्र में मैं उसकी मां से भी बड़ी हूं. अपनी शिकायत में शिक्षिका ने शक जताया है कि छात्र ने पहले भी उसके वीडियो बनाए होंगे. नाबालिग के खिलाफ आईपीसी 354 (सी) और आईटी एक्ट 66 (ई) के तहत मामला दर्ज कर मोबाइल जब्त कर लिया गया है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सहाने ने जानकारी दी है कि आरोपी नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा. बताया जाता है कि छात्र को ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल फोन दिया गया था.

पुणे: पुणे के अलंकार थाने (Alankar Police Station Pune) के परिसर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दसवीं के एक छात्र ने बाथरूम में फोन रखकर (Placing Phone In Bathroom) ट्यूशन टीचर की वीडियो बनाने की कोशिश (Attempt To Make Video Of Tuition Teacher) की. ट्यूशन टीचर पिछले 5 वर्षों से लड़के को पढ़ाने उसके घर आ रही थी. पढ़ाने के बाद, जब टीचर बाथरूम गई तो उसने देखा की सोपकेस में कैमरे जैसा कुछ है. सोपकेस को खोलने पर उसे वहां मोबाइल मिला जिसका कैमरा ऑन था. ट्यूशन टीचर ने फोन पुलिस के हवाले कर दिया.

पढ़ें : महिला टीचर को हुआ नाबालिग छात्र से प्यार, भाग कर की शादी

शिक्षिका ने कहा कि इस घटना से उसे बहुत बड़ा मानसिक आघात लगा है. वह पिछले 5 साल से इस छात्र को पढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि उम्र में मैं उसकी मां से भी बड़ी हूं. अपनी शिकायत में शिक्षिका ने शक जताया है कि छात्र ने पहले भी उसके वीडियो बनाए होंगे. नाबालिग के खिलाफ आईपीसी 354 (सी) और आईटी एक्ट 66 (ई) के तहत मामला दर्ज कर मोबाइल जब्त कर लिया गया है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सहाने ने जानकारी दी है कि आरोपी नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा. बताया जाता है कि छात्र को ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल फोन दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.