ETV Bharat / bharat

सीरम के CEO अदार पूनावाला को पुणे के महापौर ने लिखा पत्र, कहा- चाहिए टीका

author img

By

Published : May 11, 2021, 9:55 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में टीकों की कमी को देखते हुए पुणे नगर निगम ने सीरम संस्थान के अदार पूनावाला को एक पत्र लिखा है. निगम ने लिखा है कि उसे 25 लाख टीके की जरूरत है और वह बिना किसी के मध्यस्थता के सीधे टीका खरीदना चाहता है. पढ़ें पूरी खबर...

adar poonawala
adar poonawala

मुंबई : पुणे में निर्मित होने वाली कोविशिल्ड वैक्सीन की खरीद को लेकर पुणे नगर निगम सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला के साथ चर्चा कर रहा है. महापौर मुरलीधर मोहोल ने अदार पूनावाला को एक पत्र लिख कर इस बारे में चर्चा की है. बता दें कि देश में केंद्र और राज्य सरकारें वैक्सीन खरीद कर शहरों में वितरित कर रही है. ऐसे में सीरम इंस्टीट्यूट से टीके सीधे खरीदने के लिए पुणे प्रशासन प्रयास कर रहा है.

पत्र में उन्होंने लिखा, सीधी खरीद को लेकर हम केंद्र और राज्य सरकार से अनुमति लेंगे, लेकिन फिलहाल आप हमें 25 लाख रुपये के टीका दे दें. पुणे में टीकों की कमी के कारण, नगर निगम उचित योजना नहीं बना पा रहा है. इसलिए, निगम ने स्वयं वैक्सीन खरीदने का फैसला किया है.

पढ़ें :- भारत के 310 जिलों में कोविड पॉजिटिव दर राष्ट्रीय औसत से अधिक

पुणे शहर में टीकाकरण प्रक्रिया जारी है. टीकाकरण प्रक्रिया केंद्र और राज्य सरकारों के माध्यम से की जा रही है. यहां वैक्सीन की आपूर्ति पिछले कुछ दिनों से अनियमित है. ऐसे में नगर निगम के लिए उचित योजना बनाना कठिन हो रहा है, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि पुणे में अब तक कुल 9 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है. जिसमें से एक लाख लोगों को दूसरी डोज भी लग गई है.

मुंबई : पुणे में निर्मित होने वाली कोविशिल्ड वैक्सीन की खरीद को लेकर पुणे नगर निगम सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला के साथ चर्चा कर रहा है. महापौर मुरलीधर मोहोल ने अदार पूनावाला को एक पत्र लिख कर इस बारे में चर्चा की है. बता दें कि देश में केंद्र और राज्य सरकारें वैक्सीन खरीद कर शहरों में वितरित कर रही है. ऐसे में सीरम इंस्टीट्यूट से टीके सीधे खरीदने के लिए पुणे प्रशासन प्रयास कर रहा है.

पत्र में उन्होंने लिखा, सीधी खरीद को लेकर हम केंद्र और राज्य सरकार से अनुमति लेंगे, लेकिन फिलहाल आप हमें 25 लाख रुपये के टीका दे दें. पुणे में टीकों की कमी के कारण, नगर निगम उचित योजना नहीं बना पा रहा है. इसलिए, निगम ने स्वयं वैक्सीन खरीदने का फैसला किया है.

पढ़ें :- भारत के 310 जिलों में कोविड पॉजिटिव दर राष्ट्रीय औसत से अधिक

पुणे शहर में टीकाकरण प्रक्रिया जारी है. टीकाकरण प्रक्रिया केंद्र और राज्य सरकारों के माध्यम से की जा रही है. यहां वैक्सीन की आपूर्ति पिछले कुछ दिनों से अनियमित है. ऐसे में नगर निगम के लिए उचित योजना बनाना कठिन हो रहा है, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि पुणे में अब तक कुल 9 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है. जिसमें से एक लाख लोगों को दूसरी डोज भी लग गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.