ETV Bharat / bharat

पुलिस ने राइडर को बाइक समेत क्रेन से उठाया, अपराध- नो पार्किंग में होना - pune bike towed

पुलिस अपने रवैये को लेकर अक्सर आलोचना के घेरे में रहती है. ताजा घटनाक्रम में नो पार्किंग में खड़ी एक बाइक (Bike in no parking) पर कार्रवाई के मामले में पुलिस की कार्रवाई को जानलेवा बताया जा रहा है. मामला पुणे का है. पुलिस ने एक बाइक राइडर को बाइक के साथ क्रेन से उठा (Pune bike towed with rider) लिया.

Pune bike towed with rider
Pune bike towed with rider
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 8:18 PM IST

पुणे : महाराष्ट्र पुणे के नाना पेठ में ट्रैफिक पुलिस (Nana Peth area traffic police) ने एक बाइक सवार को उसकी बाइक के साथ क्रेन से हवा में टांग (Pune bike towed with rider) दिया. बाइक सवार का अपराध नो पार्किंग जोन में गाड़ी को खड़ा करना बताया जा रहा है. हालांकि कुछ लोग पुलिस की इस कार्रवाई को जानलेवा बता रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार दोपहर उस समय की है, जब एक बाइक सवार ने नो पार्किंग में वाहन खड़ा कर दिया, जिसके चलते पुलिस ने बाइक सवार को बाइक सहित क्रेन से उठा लिया.

पुलिस ने राइडर को बाइक समेत क्रेन से उठाया, अपराध- नो पार्किंग में होना

स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई को मनमानी बता रहे हैं. नागरिकों में बाइक सवार को क्रेन से उठाने के बाद रोष देखा गया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक की गलती होने पर जुर्माना लगाने का अधिकार पुलिस के पास है, लेकिन इस तरह से कार्रवाई कितनी उचित है ? लोगों ने यह सवाल भी किया कि अगर इस घटना में संबंधित दोपहिया वाहन चालक को चोट लगी तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ?

यह भी पढ़ें- 'देशद्रोह कानून कितना उचित, पुलिस की मनमानी पर रोक जरूरी'

बता दें कि नाना पेठ समर्थ परिवहन विभाग (Samarth Transport Department) के अंतर्गत आता है.

पुणे : महाराष्ट्र पुणे के नाना पेठ में ट्रैफिक पुलिस (Nana Peth area traffic police) ने एक बाइक सवार को उसकी बाइक के साथ क्रेन से हवा में टांग (Pune bike towed with rider) दिया. बाइक सवार का अपराध नो पार्किंग जोन में गाड़ी को खड़ा करना बताया जा रहा है. हालांकि कुछ लोग पुलिस की इस कार्रवाई को जानलेवा बता रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार दोपहर उस समय की है, जब एक बाइक सवार ने नो पार्किंग में वाहन खड़ा कर दिया, जिसके चलते पुलिस ने बाइक सवार को बाइक सहित क्रेन से उठा लिया.

पुलिस ने राइडर को बाइक समेत क्रेन से उठाया, अपराध- नो पार्किंग में होना

स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई को मनमानी बता रहे हैं. नागरिकों में बाइक सवार को क्रेन से उठाने के बाद रोष देखा गया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक की गलती होने पर जुर्माना लगाने का अधिकार पुलिस के पास है, लेकिन इस तरह से कार्रवाई कितनी उचित है ? लोगों ने यह सवाल भी किया कि अगर इस घटना में संबंधित दोपहिया वाहन चालक को चोट लगी तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ?

यह भी पढ़ें- 'देशद्रोह कानून कितना उचित, पुलिस की मनमानी पर रोक जरूरी'

बता दें कि नाना पेठ समर्थ परिवहन विभाग (Samarth Transport Department) के अंतर्गत आता है.

Last Updated : Aug 20, 2021, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.