ETV Bharat / bharat

पुुडुचेरी सीएम नारायणसामी का धरना तीसरे दिन जारी, एलजी को हटाने की मांग

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी उपराज्यपाल (एलजी) किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वह पिछले तीन दिनों से अपने कैबिनेट सहयोगियों व पार्टी विधायकों के साथ 'राज निवास' के पास धरने पर बैठे हैं.

पुुडुचेरी सीएम नारायणसामी
पुुडुचेरी सीएम नारायणसामी
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 10:46 PM IST

पुडुचेरी : केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी पिछले तीन दिनों से उपराज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सीएम नारायणसामी 'राज निवास' के पास धरने पर बैठे हैं. वह उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाने की मांग कर रहे हैं. सीएम का कहना है कि किरण बेदी चुनी हुई सरकार के कार्य में बाधा डाल रही हैं.

नारायणसामी ने कहा कि किरण बेदी निर्वाचित सरकार को कार्य करने की अनुमति नहीं दे रही हैं और दिन-प्रतिदिन प्रशासन में हस्तक्षेप कर रही हैं.

सीएम नारायणसामी अपने कैबिनेट सहयोगियों, कांग्रेस पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं से साथ धरना दे रहे हैं. साथ ही सरकार में शामिल सहयोगी दलों के कार्यकर्ता भी उनका साथ दे रहे हैं.

धरनास्थल पर कुछ प्रदर्शनकारियों को बैनर पकड़े हुए देखा गया जिस पर लिखा था, 'बेदी यू गो! यू गो!'

हालांकि, द्रमुक धरना प्रदर्शन का हिस्सा नहीं है. इस विरोध प्रदर्शन की शुरुआत शुक्रवार से हुई थी. दूसरे दिन शनिवार को नारायणसामी और अन्य प्रदर्शनकारी प्रदर्शन स्थल पर ही सोए थे.

वहीं, अन्नाद्रमुक और भाजपा ने इस प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित और पिछले साढ़े चार साल में चुनावी वादों को पूरा करने में कांग्रेस सरकार की विफलता को छुपाने का प्रयास करार दिया है.

केंद्र ने पुडुचेरी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय सशस्त्र बल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों को तैनात किया है.

एसडीए की योजना राज निवास के घेराव की थी, लेकिन पुलिस ने इसके लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वे इससे एक किलोमीटर दूर मराइमलाई अदिगल सलाई में प्रदर्शन कर रहे हैं.

सत्तारूढ़ एसडीए का आरोप है कि बेदी विभिन्न कल्याणकारी और विकास योजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी देने में विफल रही हैं. इससे पहले भी पार्टी ने इसी तरह का प्रदर्शन फरवरी, 2019 में किया था.

पुडुचेरी : केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी पिछले तीन दिनों से उपराज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सीएम नारायणसामी 'राज निवास' के पास धरने पर बैठे हैं. वह उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाने की मांग कर रहे हैं. सीएम का कहना है कि किरण बेदी चुनी हुई सरकार के कार्य में बाधा डाल रही हैं.

नारायणसामी ने कहा कि किरण बेदी निर्वाचित सरकार को कार्य करने की अनुमति नहीं दे रही हैं और दिन-प्रतिदिन प्रशासन में हस्तक्षेप कर रही हैं.

सीएम नारायणसामी अपने कैबिनेट सहयोगियों, कांग्रेस पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं से साथ धरना दे रहे हैं. साथ ही सरकार में शामिल सहयोगी दलों के कार्यकर्ता भी उनका साथ दे रहे हैं.

धरनास्थल पर कुछ प्रदर्शनकारियों को बैनर पकड़े हुए देखा गया जिस पर लिखा था, 'बेदी यू गो! यू गो!'

हालांकि, द्रमुक धरना प्रदर्शन का हिस्सा नहीं है. इस विरोध प्रदर्शन की शुरुआत शुक्रवार से हुई थी. दूसरे दिन शनिवार को नारायणसामी और अन्य प्रदर्शनकारी प्रदर्शन स्थल पर ही सोए थे.

वहीं, अन्नाद्रमुक और भाजपा ने इस प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित और पिछले साढ़े चार साल में चुनावी वादों को पूरा करने में कांग्रेस सरकार की विफलता को छुपाने का प्रयास करार दिया है.

केंद्र ने पुडुचेरी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय सशस्त्र बल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों को तैनात किया है.

एसडीए की योजना राज निवास के घेराव की थी, लेकिन पुलिस ने इसके लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वे इससे एक किलोमीटर दूर मराइमलाई अदिगल सलाई में प्रदर्शन कर रहे हैं.

सत्तारूढ़ एसडीए का आरोप है कि बेदी विभिन्न कल्याणकारी और विकास योजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी देने में विफल रही हैं. इससे पहले भी पार्टी ने इसी तरह का प्रदर्शन फरवरी, 2019 में किया था.

Last Updated : Jan 10, 2021, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.