ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता पी टी थॉमस को नम आंखों से हजारों लोगों ने अंतिम विदाई दी - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और त्रिक्काकारा विधायक पी टी थॉमस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीटी थॉमस (Senior Congress leader and MLA PT Thomas) का बृहस्पतिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पहले सीएम पी विजयन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Congress leader  PT Thomas
कांग्रेस नेता पी टी थॉमस (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 10:58 PM IST

कोच्चि : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और त्रिक्काकारा विधायक पी टी थॉमस (Senior Congress leader and MLA PT Thomas) का बृहस्पतिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और प्रदेश के मुख्यमंत्री पी विजयन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने केरल में पर्यावरण सहित विभिन्न मुद्दों पर दृढ़ रुख रखने वाले देश के साहसी एवं लोकप्रिय नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी. उनकी इच्छा के अनुसार आज शाम यहां रविपुरम में स्थित शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

थॉमस के अंतिम संस्कार के दौरान प्रख्यात मलयालम कवि एवं गीतकार वायलार रामवर्मा का प्रसिद्ध गीत 'चंद्रकलाभम चरतियुरंगम तीरम' बेहद धीमी आवाज में बजाया गया. थॉमस के पुत्र ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी.

हजारों लोगों ने कांग्रेस नेता को इडुक्की और एर्णाकुलम जिलों में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि दी, उनके पार्थिव शरीर को तमिलनाडु के वेल्लोर से सड़क मार्ग से लाया गया. वेल्लोर में 22 दिसंबर को कैंसर के इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था. वेल्लोर से उनका पार्थिव शरीर इडुक्की के रास्ते यहां लाया गया जहां सैकड़ों लोगों ने विभिन्न स्थानों पर एकत्र होकर अपने नेता को अंतिम विदाई दी. इडुक्की थॉमस का मजबूत गढ़ था.

ये भी पढ़ें - केरल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक पीटी थॉमस का निधन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड जाने के लिए केरल पहुंचे. राहुल ने कोच्चि पहुंच कर दिवंगत पार्टी नेता को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री पी विजयन, उनके कैबिनेट के सहयोगियों पी राजीव एवं रोशाई अगस्ताइन, विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश, पूर्व मुख्यमंत्री ओम्मान चांडी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला, वायलार रवि, केसी वेणुगोपाल तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने थॉमस को श्रद्धांजलि दी.

थॉमस त्रिक्काकारा विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे. इससे पहले 2009 से 2014 तक उन्होंने लोकसभा में इडुक्की का प्रतिनिधित्व किया था. वह इडुक्की जिले के थोडुपुझा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दो बार निर्वाचित हुए थे. थॉमस केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष थे.

(पीटीआई-भाषा)

कोच्चि : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और त्रिक्काकारा विधायक पी टी थॉमस (Senior Congress leader and MLA PT Thomas) का बृहस्पतिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और प्रदेश के मुख्यमंत्री पी विजयन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने केरल में पर्यावरण सहित विभिन्न मुद्दों पर दृढ़ रुख रखने वाले देश के साहसी एवं लोकप्रिय नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी. उनकी इच्छा के अनुसार आज शाम यहां रविपुरम में स्थित शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

थॉमस के अंतिम संस्कार के दौरान प्रख्यात मलयालम कवि एवं गीतकार वायलार रामवर्मा का प्रसिद्ध गीत 'चंद्रकलाभम चरतियुरंगम तीरम' बेहद धीमी आवाज में बजाया गया. थॉमस के पुत्र ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी.

हजारों लोगों ने कांग्रेस नेता को इडुक्की और एर्णाकुलम जिलों में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि दी, उनके पार्थिव शरीर को तमिलनाडु के वेल्लोर से सड़क मार्ग से लाया गया. वेल्लोर में 22 दिसंबर को कैंसर के इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था. वेल्लोर से उनका पार्थिव शरीर इडुक्की के रास्ते यहां लाया गया जहां सैकड़ों लोगों ने विभिन्न स्थानों पर एकत्र होकर अपने नेता को अंतिम विदाई दी. इडुक्की थॉमस का मजबूत गढ़ था.

ये भी पढ़ें - केरल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक पीटी थॉमस का निधन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड जाने के लिए केरल पहुंचे. राहुल ने कोच्चि पहुंच कर दिवंगत पार्टी नेता को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री पी विजयन, उनके कैबिनेट के सहयोगियों पी राजीव एवं रोशाई अगस्ताइन, विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश, पूर्व मुख्यमंत्री ओम्मान चांडी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला, वायलार रवि, केसी वेणुगोपाल तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने थॉमस को श्रद्धांजलि दी.

थॉमस त्रिक्काकारा विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे. इससे पहले 2009 से 2014 तक उन्होंने लोकसभा में इडुक्की का प्रतिनिधित्व किया था. वह इडुक्की जिले के थोडुपुझा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दो बार निर्वाचित हुए थे. थॉमस केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 23, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.