नारायणपुर: नारायणपुर में धर्मान्तरण मामले की जांच करने भाजपा के प्रतिनिधिमंडल नारायणपुर जा रहे थे, जिसे बेनूर थाना के सामने दो बजे से पुलिस प्रशासन ने रोके रखा. BJP and Villagers opposed arrest of accused करीब सात घन्टे तक बीजेपी नेताओं और सर्व आदिवासी समाज के ग्रामीणों की पुलिस के साथ झूमाझटकी होती रही. Narayanpur conversion case भाजपा प्रतिनिधिमंडल भी नारायणपुर जाने के लिए अड़े रहे. करीब रात 9 बजे 6 सदस्यों की टीम वापस कोंडागांव की ओर वापस लौट गई.
भाटपाल में गिरफ्तारी के विरोध में चक्काजाम: आदिवासी समाज संरक्षक और भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम समेत 4 अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की गई थी. protest in Narayanpur regarding conversion case जिसके विरोध में बीजेपी नेताओं और सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की रिहाई और 6 सदस्य टीम को नारायणपुर मुख्यालय जाने देने की मांग की. भाटपाल के चक्काजाम में बेनूर परगना, एड़का परगना और बयानार परगना के आदिवासी भी शामिल हुए. इस दौरान कोंडागांव नारायणपुर मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. जिसके बाद पुलिस बल ने ग्रामीणों को खदेड़ा और फिर से आवागमन शुरु किया.
गिरफ्तार आरोपितों को भेजा गया जेल: नारायणपुर में पिछले कुछ समय से धर्मांतरण को लेकर हो रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. विश्व दीप्ति स्कूल के प्रांगण में स्थित कैथोलिक चर्च में आदिवासी समाज के लोगों हमला किया था. हमले के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार कर उसी दिन न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. सोमवार को हुए इस हमले में आदिवासी समाज के हजारों लोग भी शामिल थे.
बेनूर में धरने पर बैठे भाजपा नेता: नारायणपुर में सोमवार की घटना को लेकर भाजपा ने जांच समिति बनाई है. जिसमें प्रदेश के पूर्व शिक्षामंत्री केदार कश्यप, पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा, कांकेर सांसद मोहन मंडावी और सांसद संतोष पांडेय शामिल हैं. भाजपा प्रतिनिधिमंडल घटना के लिए नारायणपुर आ रही थी. नारायणपुर से 20 किमी पहले ही बेनूर पुलिस ने उन्हें रोक लिया. जिससे नाराज सभी नेता वहीं धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करते रहे. नारायणपुर कलेक्टर अजीत बंसल के आश्वासन के बाद भाजपा की 6 सदस्यी टीम बेनूर से वापस लौट गई.
भाजपा नेताओं ने रूपसाय सलाम जिंदाबाद के लगाए नारे: धर्मांतरण विवाद मामले में नारायणपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप, ननकीराम कंवर, महेश गागड़ा, विधायक शिवरतन शर्मा, सांसद संतोष पांडे, सांसद मोहन मण्डावी ने भाजपा जिलाध्यक्ष को रिहा करने की मांग की. भाजपा नेता देर रात तक नारायणपुर में धर्मान्तरण के खिलाफ और रूपसाय सलाम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि "हम सभी नारायणपुर हिरासत में लिए लोगों से मिलने जा रहे थे, पुलिस ने हमें रोका. इसकी आग पूरे प्रदेश में लग चुकी है. इसके लिए आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा."