हैदराबाद : सिद्दीपेट में गौरवेली जलाशय परियोजना के विस्थापितों का विरोध प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने टीआरएस कार्यकर्ताओं और पुलिस पर हमला कर दिया. प्रदर्शनकारियों के हमले में एक एसीपी और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके अलावा कुछ प्रदर्शनकारियों को भी चोटें आई हैं. हिंसा के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. पुलिस ने बताया कि गुडातीपल्ली गांव के निवासियों ने स्थानीय विधायक के कैंप कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
कुछ प्रदर्शनकारियों ने टीआरएस कैडर और बाद में पुलिस पर हमला किया. पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पाइप से एसीपी पर हमला कर दिया. हमले में एसीपी के सिर पर चोट आई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाथापाई के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए पुलिस ने भी कार्रवाई की. पुलिस की कार्रवाई में कुछ ग्रामीणों को मामूली चोटें भी आई हैं.
सिद्दीपेट के पुलिस आयुक्त एन श्वेता ने कहा कि पुलिस ने बल का प्रयोग नहीं किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्थापितों ने उग्र होकर पुलिसकर्मियों पर हमला करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि किसी को भी एहतियातन हिरासत में नहीं लिया गया. गौरतलब है कि गुडातीपल्ली गांव में प्रस्तावित गौरावेली जलाशय के विस्थापित सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण पुनर्वास और पुनर्वास से संबंधित सभी मुद्दों को हल करने की मांग भी कर रहे हैं. वहींस अधिकारियों के अनुसार अधिकांश विस्थापितों को मुआवजा दिया जा चुका है.