ETV Bharat / bharat

अयप्पा दीक्षा पोशाक में छात्र को स्कूल में प्रवेश नहीं देने पर स्कूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 27, 2022, 8:24 PM IST

आंध्र प्रदेश के आत्मकुरु मंडल में एक छात्र को अयप्पा की माला पहनकर आने की वजह से स्कूल में जाने से रोक दिया गया. इसके बाद विवाद बढ़ने पर स्कूल ने उसे स्कूल में माला पहनकर आने की अनुमति दिए जाने के बाद मामला खत्म हो गया.

protest against school
स्कूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

आत्मकुरु (आंध्र प्रदेश): नंदयाला जिले के आत्मकुरु मंडल के करीवेना गांव में डीई पॉल स्कूल ने एक छात्र को स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया क्योंकि उसने अयप्पा की माला पहन रखी थी जिससे विवाद पैदा हो गया. छात्र के परिवार वालों के मुताबिक सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला अंजनेया रेड्डी बुधवार को अयप्पा की माला पहनकर स्कूल आया था.

इस पर स्कूल के फॉदर आनंद ने कहा कि दीक्षा की पोशाक उतारकर और जूते पहनकर आने पर ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा, नहीं तो उसे वापस जाना होगा. इस बारे में छात्र ने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी. इस पर छात्र के माता-पिता के अलावा अयप्पा स्वामी मालाधीर और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन का विरोध करने लगे.

वहीं मामले पर स्कूल के फॉदर ने कहा कि हमारे स्कूल में एक ड्रेस कोड है और सभी छात्रों को उसका पालन करना चाहिए. अगर वे उनका उल्लंघन करते हैं तो हम उन्हें परिसर में प्रवेश नहीं करने देंगे. इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों ने इसे लिखित रूप में देने का अनुरोध किया. इसके कुछ समय बाद ही मामले का पटाक्षेप हो गया जब छात्र को अयप्पा दीक्षा ड्रेस कोड पहनकर ही स्कूल आने की अनुमति दे दी.

ये भी पढ़ें - MP Mazar Controversy: एक और सरकारी स्कूल में मिली मजार, 5 क्लास रूम को पार करके इबादत करने जा रहे लोग

आत्मकुरु (आंध्र प्रदेश): नंदयाला जिले के आत्मकुरु मंडल के करीवेना गांव में डीई पॉल स्कूल ने एक छात्र को स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया क्योंकि उसने अयप्पा की माला पहन रखी थी जिससे विवाद पैदा हो गया. छात्र के परिवार वालों के मुताबिक सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला अंजनेया रेड्डी बुधवार को अयप्पा की माला पहनकर स्कूल आया था.

इस पर स्कूल के फॉदर आनंद ने कहा कि दीक्षा की पोशाक उतारकर और जूते पहनकर आने पर ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा, नहीं तो उसे वापस जाना होगा. इस बारे में छात्र ने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी. इस पर छात्र के माता-पिता के अलावा अयप्पा स्वामी मालाधीर और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन का विरोध करने लगे.

वहीं मामले पर स्कूल के फॉदर ने कहा कि हमारे स्कूल में एक ड्रेस कोड है और सभी छात्रों को उसका पालन करना चाहिए. अगर वे उनका उल्लंघन करते हैं तो हम उन्हें परिसर में प्रवेश नहीं करने देंगे. इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों ने इसे लिखित रूप में देने का अनुरोध किया. इसके कुछ समय बाद ही मामले का पटाक्षेप हो गया जब छात्र को अयप्पा दीक्षा ड्रेस कोड पहनकर ही स्कूल आने की अनुमति दे दी.

ये भी पढ़ें - MP Mazar Controversy: एक और सरकारी स्कूल में मिली मजार, 5 क्लास रूम को पार करके इबादत करने जा रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.