ETV Bharat / bharat

Agnipath Scheme Protest: यूपी के अलीगढ़ में पुलिस चौकी में लगाई आग, सीओ समेत कई घायल

अलीगढ़ में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने पुलिस चौकी में आग लगा दी. पुलिस के कई वाहन तोड़ दिए. सीओ समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.

Agnipath Scheme Protest
Agnipath Scheme Protest
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 6:00 PM IST

अलीगढ़ः अग्निपथ योजना के विरोध में यूपी के कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई. वहीं अलीगढ़ में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने पुलिस चौकी में आग लगा दी. पुलिस के कई वाहन तोड़ दिए. कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं. हालात पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है.

हमले में सीओ घायल
टप्पल में यमुना एक्सप्रेस वे पर भारी विरोध प्रदर्शन के चलते युवाओं को समझा रहे खैर सीओ राकेश भदौरिया घायल हो गए. नाराज सैकड़ों युवाओं ने उनके ऊपर हमला कर दिया. सीओ के कंधे और पैर में चोट लगी है. सिपाही दीपक को भी गंभीर चोटें आईं हैं. दोनों को उपचार के लिए खैर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे है.

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी.

नगर पंचायत चेयरमैन की गाड़ी में आग लगाई
अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने नगर पंचायत जट्टारी के चेयरमैन BJP नेता राजपाल सिंह की गाड़ी आग के हवाले कर दी. पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने में नाकाम हो रही है. अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा जट्टारी के पास आगजनी की घटना हुई है. ADG ज़ोन सहित DM व SSP समेत कई आलाअधिकारी मौके पर मौजूद हैं. खैर के एसडीएम संजय मिश्रा को भी टप्पल के नगर पंचायत भवन में बंधक बना लिया गया है. घटना में 2 प्रदर्शनकारियों के गोली के छर्रे लगने की सूचना है.

बता दें, अग्निपथ योजना के खिलाफ कई राज्यों में तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. बिहार में प्रदर्शन के दौरान एक ट्रेन की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया. बिहार में डिप्टी सीएम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के आवास पर हमला हुआ है.

नगर पंचायत चेयरमैन की गाड़ी में आग लगा दी गई.

तेलंगाना में भी तोड़फोड़ के बाद ट्रेन में आग लगा दी गई. यहां पुलिस की गोली से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है. आठ प्रदर्शनकारियों को गोली लगी है. आंदोलन के कारण कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. देश भर में कई जगह रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन हुआ जिससे ट्रेनें प्रभावित हुईं. पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं, जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य कई शहरों में भी विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना पर आर्मी का बड़ा बयान, 24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़ः अग्निपथ योजना के विरोध में यूपी के कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई. वहीं अलीगढ़ में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने पुलिस चौकी में आग लगा दी. पुलिस के कई वाहन तोड़ दिए. कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं. हालात पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है.

हमले में सीओ घायल
टप्पल में यमुना एक्सप्रेस वे पर भारी विरोध प्रदर्शन के चलते युवाओं को समझा रहे खैर सीओ राकेश भदौरिया घायल हो गए. नाराज सैकड़ों युवाओं ने उनके ऊपर हमला कर दिया. सीओ के कंधे और पैर में चोट लगी है. सिपाही दीपक को भी गंभीर चोटें आईं हैं. दोनों को उपचार के लिए खैर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे है.

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी.

नगर पंचायत चेयरमैन की गाड़ी में आग लगाई
अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने नगर पंचायत जट्टारी के चेयरमैन BJP नेता राजपाल सिंह की गाड़ी आग के हवाले कर दी. पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने में नाकाम हो रही है. अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा जट्टारी के पास आगजनी की घटना हुई है. ADG ज़ोन सहित DM व SSP समेत कई आलाअधिकारी मौके पर मौजूद हैं. खैर के एसडीएम संजय मिश्रा को भी टप्पल के नगर पंचायत भवन में बंधक बना लिया गया है. घटना में 2 प्रदर्शनकारियों के गोली के छर्रे लगने की सूचना है.

बता दें, अग्निपथ योजना के खिलाफ कई राज्यों में तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. बिहार में प्रदर्शन के दौरान एक ट्रेन की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया. बिहार में डिप्टी सीएम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के आवास पर हमला हुआ है.

नगर पंचायत चेयरमैन की गाड़ी में आग लगा दी गई.

तेलंगाना में भी तोड़फोड़ के बाद ट्रेन में आग लगा दी गई. यहां पुलिस की गोली से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है. आठ प्रदर्शनकारियों को गोली लगी है. आंदोलन के कारण कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. देश भर में कई जगह रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन हुआ जिससे ट्रेनें प्रभावित हुईं. पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं, जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य कई शहरों में भी विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना पर आर्मी का बड़ा बयान, 24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.