ETV Bharat / bharat

लोकतंत्र की रक्षा करना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि : राहुल गांधी - राहुल गांधी

महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और लोकतंत्र में उनके योगदान को याद किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि सरदार पटेल का संघर्ष हमें किसानों के दमन के खिलाफ एवं किसानों के हक के लिए न्याय की लड़ाई में चट्टान की तरह डटे रहने की प्रेरणा देता है.

राहुल गांधी
राहुल गांधी
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 1:25 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में, जब लोकतंत्र के सभी स्तंभ 'कमजोर' किए जा रहे हैं, पटेल के योगदान को याद रखना महत्वपूर्ण है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'आज जब हमारे लोकतंत्र के सभी स्तंभ कमजोर किए जा रहे हैं, हमें सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करना होगा. इन स्तंभों का निर्माण करने वाले कांग्रेस नेताओं में से एक महत्वपूर्ण आवाज उनकी भी थी. लोकतंत्र की रक्षा करना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है.'

  • आज जब हमारे लोकतंत्र के सभी स्तंभ कमज़ोर किए जा रहे हैं, हमें सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करना होगा। इन स्तंभों का निर्माण करने वाले कांग्रेस नेताओं में से एक महत्वपूर्ण आवाज़ उनकी भी थी।

    लोकतंत्र की रक्षा करना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है।

    सादर नमन। pic.twitter.com/Bj8mslOaeh

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने बारदोली सत्याग्रह में किसानों के हक, स्वाभिमान और सम्मान की आवाज बुलंद की. उनका संघर्ष हमें किसानों के दमन के खिलाफ एवं किसानों के हक के लिए न्याय की लड़ाई में चट्टान की तरह डटे रहने की प्रेरणा देता है.'

कांग्रेस पार्टी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 146वीं जंयती पर उन्हें नमन किया. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'भारत को एकजुट रखने की इस लड़ाई में, नफरत पर प्यार की जीत सुनिश्चित करने की इस लड़ाई में, हमारे, किसानों को, हमारे लोगों को हमारे देश को बचाने की इस लड़ाई में हम भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को आज और हर दिन याद करते हैं.'

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय एकता दिवस : अमित शाह बोले, देशभक्ति का तीर्थ स्थल है केवडिया

केंद्र सरकार 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाती है.

(एजेंसी इनपुट)

नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में, जब लोकतंत्र के सभी स्तंभ 'कमजोर' किए जा रहे हैं, पटेल के योगदान को याद रखना महत्वपूर्ण है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'आज जब हमारे लोकतंत्र के सभी स्तंभ कमजोर किए जा रहे हैं, हमें सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करना होगा. इन स्तंभों का निर्माण करने वाले कांग्रेस नेताओं में से एक महत्वपूर्ण आवाज उनकी भी थी. लोकतंत्र की रक्षा करना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है.'

  • आज जब हमारे लोकतंत्र के सभी स्तंभ कमज़ोर किए जा रहे हैं, हमें सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करना होगा। इन स्तंभों का निर्माण करने वाले कांग्रेस नेताओं में से एक महत्वपूर्ण आवाज़ उनकी भी थी।

    लोकतंत्र की रक्षा करना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है।

    सादर नमन। pic.twitter.com/Bj8mslOaeh

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने बारदोली सत्याग्रह में किसानों के हक, स्वाभिमान और सम्मान की आवाज बुलंद की. उनका संघर्ष हमें किसानों के दमन के खिलाफ एवं किसानों के हक के लिए न्याय की लड़ाई में चट्टान की तरह डटे रहने की प्रेरणा देता है.'

कांग्रेस पार्टी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 146वीं जंयती पर उन्हें नमन किया. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'भारत को एकजुट रखने की इस लड़ाई में, नफरत पर प्यार की जीत सुनिश्चित करने की इस लड़ाई में, हमारे, किसानों को, हमारे लोगों को हमारे देश को बचाने की इस लड़ाई में हम भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को आज और हर दिन याद करते हैं.'

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय एकता दिवस : अमित शाह बोले, देशभक्ति का तीर्थ स्थल है केवडिया

केंद्र सरकार 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाती है.

(एजेंसी इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.