ETV Bharat / bharat

2030 तक 1000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा संपत्ति बाजार - दुर्गा शंकर मिश्रा

आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बुधवार को कहा कि भारतीय अचल संपत्ति बाजार के वर्ष 2030 तक 1000 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है.

आवास एवं शहरी योजना
आवास एवं शहरी योजना
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 9:41 PM IST

नई दिल्ली : आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बुधवार को कहा कि भारतीय अचल संपत्ति बाजार के वर्ष 2030 तक 1000 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है.

यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा अचल संपत्ति क्षेत्र पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले सात वर्षों में बढ़ती मांग और रेरा जैसे विभिन्न सुधारों से यह क्षेत्र इस मुकाम पर पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कार्यरत लोगों की संख्या आने वाले वर्षों में बढ़कर ₹7 करोड़ होने की उम्मीद है. 2019 में यह संख्या 5.5 करोड़ थी.

इसे भी पढ़े-खाद्य प्रसंस्करण में 792 निजी कंपनियों को मिली हरी झंडी, 5791.71 करोड़ रुपये की दी आर्थिक सहायता

सचिव ने कहा कि इस साल जून में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पारित मॉडल किराया कानून को राज्यों को जल्द लागू करने के लिए कहा गया है. सचिव ने कहा, दो-तीन वर्ष पहले अचल संपत्ति क्षेत्र बाजार 200 अरब डॉलर का था. हमें उम्मीद है कि वर्ष 2030 तक यह क्षेत्र 1,000 अरब डॉलर के कारोबार को छू लेगा.

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस उद्योग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह केवल बातें या अनुमान नहीं है. यहा रुख स्पष्ट तौर पर दर्शाता है कि अचल संपत्ति क्षेत्र अगले सात से आठ वर्षों के दौरान 1,000 अरब डॉलर के आंकड़े पर पहुंच जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बुधवार को कहा कि भारतीय अचल संपत्ति बाजार के वर्ष 2030 तक 1000 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है.

यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा अचल संपत्ति क्षेत्र पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले सात वर्षों में बढ़ती मांग और रेरा जैसे विभिन्न सुधारों से यह क्षेत्र इस मुकाम पर पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कार्यरत लोगों की संख्या आने वाले वर्षों में बढ़कर ₹7 करोड़ होने की उम्मीद है. 2019 में यह संख्या 5.5 करोड़ थी.

इसे भी पढ़े-खाद्य प्रसंस्करण में 792 निजी कंपनियों को मिली हरी झंडी, 5791.71 करोड़ रुपये की दी आर्थिक सहायता

सचिव ने कहा कि इस साल जून में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पारित मॉडल किराया कानून को राज्यों को जल्द लागू करने के लिए कहा गया है. सचिव ने कहा, दो-तीन वर्ष पहले अचल संपत्ति क्षेत्र बाजार 200 अरब डॉलर का था. हमें उम्मीद है कि वर्ष 2030 तक यह क्षेत्र 1,000 अरब डॉलर के कारोबार को छू लेगा.

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस उद्योग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह केवल बातें या अनुमान नहीं है. यहा रुख स्पष्ट तौर पर दर्शाता है कि अचल संपत्ति क्षेत्र अगले सात से आठ वर्षों के दौरान 1,000 अरब डॉलर के आंकड़े पर पहुंच जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.