हैदराबाद : केंद्र सरकार ने मंगलवार को बड़ा फेरबदल करते हुए 8 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की. मिजोरम के राज्यपाल रहे पी एस श्रीधरन पिल्लई को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. उनकी जगह आंध्र प्रदेश के भाजपा नेता डा. हरि बाबू कंभमपति को मिजोरम का नया राज्यपाल नियुक्त किया है.
प्रारंभिक जीवन
श्रीधरन पिल्लई का जन्म 1953 में केरल के अलाप्पुझा जिले के वेनमनी गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम वी जी सुकुमारन नायर और भवानी अम्मा था. उन्होंने 1984, में कोझीकोड वकील रीथा से शादी की. इस दौरान वह कालीकट कोर्ट में वकाल का अभ्यास कर रहे थे. श्रीधरन पिल्लई के एक बेटा और एक बेटी है. बेटा अर्जुन श्रीधर केरल उच्च न्यायालय में एक वकील है. उनकी बेटी आर्या अरुण दंत चिकित्सक हैं. पिल्लई ने पंडालम एन.एस.एस कॉलेज से कला में स्नातक किया. इसके बाद उन्होंने कालीकट लॉ कॉलेज से वकालत की पढ़ाई पढ़ी.
राजनीतिक सफर
पिल्लई ने एबीवीपी कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीतिक सफर की शुरुआत की. वह 1978 में एबीवीपी के राज्य सचिव के रूप में कार्य किया. बचपन के दिनों से पिल्लई आरएसएस से जुड़े. इसके बाद 1980 में भाजपा के गठन के बाद वह भाजपा से जुड़े. पिल्लई ने विभिन्न मुद्दों पर सौ से अधिक किताबें लिखी है. उन्हें कई साहित्य सहित पुरस्कार से भी नवाजा गया है.
श्रीधरन पिल्लई ने निम्नलिखित पदों पर कार्य किया है: -
- राज्य संयोजक, लोक तांत्रिक युवा मोर्चा
- लोक संघर्ष समिति कार्यकर्ता और उसके छात्र विंग नेता (आपातकाल विरोधी आंदोलन)
- जिला अध्यक्ष, राज्य सचिव - युवा मोर्चा (1980 के बाद से)
- अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, कोझीकोड (1995)
- भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य
- लक्षद्वीप के लिए भाजपा प्रभारी
- जिला अध्यक्ष (केरल राज्य भाजपा)
- राज्य सचिव (केरल राज्य भाजपा)
- राज्य महासचिव (केरल राज्य भाजपा)
- उपाध्यक्ष और प्रवक्ता (केरल राज्य भाजपा)
- केरल के भाजपा अध्यक्ष (2003-06 और 2018-19)
2019: पिल्लई ने एबीवीपी कार्यकर्ता के तौर पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. 1978 में एबीवीपी के राज्य सचिव भी थे. वह 2003 से 2006 तक केरल के भाजपा अध्यक्ष भी रहे. इसके अलावा 2004 मे केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के भाजपा प्रभारी नियुक्त हुए. पिल्लई को 25 अक्टूबर 2019 को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.
2015 : श्रीधरन पिल्लई एक भारतीय राजनेता हैं, जो वर्तमान में मिजोरम के 15वें राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे. उन्हें गोवा का राज्यपाल बनाया गया है. पिल्लई केरल के दूसरे भाजपा नेता हैं, जिन्हें राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. वह दो बार केरल के भाजपा अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पिल्लई ने सीबीआई के विशेष अभियोजक के रूप में भी कार्य किया गया है.