बठिंडा: कचरा आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन बठिंडा की रहने वाली 10 साल की मन्नत इस कचरे से ऐसे सामान बना रही है जो लोगों को खासे आकर्षित कर रहा है. मन्नत ने बातचीत के दौरान बताया कि वह स्कूल में पढ़ती है और उसने यह सब यूट्यूब देखकर सीखा है. यह सब वह घर में एकत्रित विभिन्न डिस्पोजेबल वस्तुओं से तैयार करती है.
सजावटी वस्तुएं: मन्नत ने कहा कि उसने इन फेंकी गई वस्तुओं से अपनी निजी डायरी बनाई है. इसमें वह अपने दिन भर के काम का रिकॉर्ड रखती हैं. इसके साथ ही वह अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी चला रही हैं. इसमें वह विभिन्न डिस्पोजल वस्तुओं से सजावटी सामान बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है, इसकी जानकारी देती हैं.
मन्नत ने कहा कि वह इस काम में सिर्फ एक घंटा लगाती हैं और परीक्षा के दौरान वह इन चीजों से दूर रहती हैं ताकि उसकी पढ़ाई को नुकसान न हो. मन्नत ने कहा कि इस काम में उनके माता-पिता के अलावा उनके दादा-दादी की भी अहम भूमिका है, जिनसे उसे इस काम के लिए प्रोत्साहन मिलता है.
मन्नत ने कहा कि वह खेलने में बहुत कम समय बिताती है और वह अन्य बच्चों से यूट्यूब पर ऐसी चीजें देखने की अपील करना चाहती हैं ताकि वे उन्हें बनाना सीख सकें. महक ने कहा कि शुरुआत में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में कड़ी मेहनत और लगन से सब कुछ संभव हो गया.
ये भी पढ़ें- प्रदूषण ने बिगाड़ा जायका, MP में तंदूर पर रोक के बाद शुरू हुई सियासत
बता दें कि पंजाब ही नहीं कई बड़े शहरों में कचरे का निस्तारण बड़ी समस्या है. हाल में पंजाब में भगवंत मान सरकार की ओर से प्लास्टिक कचरे के निपटारे को लेकर बठिंडा नगर निगम ने एक नई पहल की है. प्लास्टिक कचरे से सड़कें बनाने का काम शुरू किया है.