ETV Bharat / bharat

ड्रग्स केस : बेंगलुरू में फिल्म निर्माता शंकर गौड़ा गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 11:00 AM IST

ड्रग्स मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस लगातार नशा कारोबार से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर रही है. इस बीच फिल्म निर्माता शंकर गौड़ा को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि आठ मई 2020 को गोविंदपुरा पुलिस ने शंकर गौड़ा के घर पर छापेमार कार्रवाई की थी.

शंकर गौड़ा गिरफ्तार
शंकर गौड़ा गिरफ्तार

बेंगलुरु : पुलिस ने गोविंदपुरा ड्रग्स मामले में बिग बॉस प्रतियोगी और ड्रग्स डीलर नेटवर्क से जुड़े एक फिल्म निर्माता को गिरफ्तार किया है. केम्पेगौडा (Kempegowda) फिल्म निर्माता शंकर गौड़ा फिलहाल पुलिस गिरफ्त में है, जिससे ड्रग्स मामले से संबंधित पूछताछ होनी है.

पढ़ें- निकिता हत्याकांड : फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला बुधवार को

पुलिस लंबे समय से ड्रग्स डीलर नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए रात-दिन एक कर रही है. वहीं अब तक इस केस में संलिप्त कई हस्तियों के नाम सामने आने के बाद ड्रग्स नेटवर्क के फैलती जड़ों को नियंत्रित करने में पुलिस हर एक हलचल पर पैनी नजर बनाए हुए है.

ऐसे कई लोगों पर पुलिस शिकंजा कंसने को तैयार है, जो पेज-3 पार्टियों तक ड्रग्स पहुंचाने का काम करते हैं. वहीं, शंकर गौड़ा पर भी ड्रग पेडलर्स के साथ पार्टी करने का आरोप है, जिसके चलते शंकर गौड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें- देशमुख की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, परमबीर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

बता दें कि आठ मई 2020 को गोविंदपुरा पुलिस ने शंकर गौड़ा के घर पर छापेमार कार्रवाई की थी. इसके साथ ही पुलिस ने गौड़ा के करीबियों को भी नोटिस जारी किया है. शंकर गौड़ा पर एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बेंगलुरु : पुलिस ने गोविंदपुरा ड्रग्स मामले में बिग बॉस प्रतियोगी और ड्रग्स डीलर नेटवर्क से जुड़े एक फिल्म निर्माता को गिरफ्तार किया है. केम्पेगौडा (Kempegowda) फिल्म निर्माता शंकर गौड़ा फिलहाल पुलिस गिरफ्त में है, जिससे ड्रग्स मामले से संबंधित पूछताछ होनी है.

पढ़ें- निकिता हत्याकांड : फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला बुधवार को

पुलिस लंबे समय से ड्रग्स डीलर नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए रात-दिन एक कर रही है. वहीं अब तक इस केस में संलिप्त कई हस्तियों के नाम सामने आने के बाद ड्रग्स नेटवर्क के फैलती जड़ों को नियंत्रित करने में पुलिस हर एक हलचल पर पैनी नजर बनाए हुए है.

ऐसे कई लोगों पर पुलिस शिकंजा कंसने को तैयार है, जो पेज-3 पार्टियों तक ड्रग्स पहुंचाने का काम करते हैं. वहीं, शंकर गौड़ा पर भी ड्रग पेडलर्स के साथ पार्टी करने का आरोप है, जिसके चलते शंकर गौड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें- देशमुख की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, परमबीर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

बता दें कि आठ मई 2020 को गोविंदपुरा पुलिस ने शंकर गौड़ा के घर पर छापेमार कार्रवाई की थी. इसके साथ ही पुलिस ने गौड़ा के करीबियों को भी नोटिस जारी किया है. शंकर गौड़ा पर एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.