वाराणसी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर वाराणसी के सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की.
प्रियंका गांधी सुबह वाराणसी हवाई अड्डे पर पहुंचीं, जहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. यहां से प्रियंका गांधी सीधे सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और मंदिर के महंत संत निरंजन दास से आशीर्वाद लिया.
वहीं, प्रियंका गांधी से पहले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रविदास मंदिर गए और वहां उन्होंने पूजा अर्चना की.
बता दें कि प्रियंका गांधी पिछले साल भी यहां आई थीं. शनिवार को वाराणसी एयरपोर्ट बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का स्वागत किया.
सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका गांधी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर सकती हैं.
पढ़ें- आरएसएस ने संस्थागत संतुलन को नष्ट कर दिया : राहुल गांधी
बता दें कि 25 फरवरी से वाराणसी में राजघाट स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में रविदास जयंती का शुभारंभ हुआ है, जो 28 फरवरी तक चलेगा. इस समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के कद्दावर नेता शामिल हो रहे हैं.